जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 24 मार्च 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विभागवार ऑनलाइन, मुख्यमंत्री संदर्भ समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। आईजीआरएस का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और भविष्य में ध्यान रखा जाए कि डिफाल्टर संदर्भ न होने पाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know