*सामाजिक संगठनों से जुड़े  पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचारमुक्त ,नशामुक्त , पर्यावरण युक्त संकल्प लिया*



बहराइच ( ब्यूरो)  सामाजिक संगठनों से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों ने  अस्पताल चौराहा निकट स्थित विधि भवन सभागार में बैठक का आयोजन कर भ्रष्टाचारमुक्त , नशामुक्त , पर्यावरण युक्त आदर्श जिला बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।समाजसेवियों ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों अंधविश्वास व अशिक्षा को समाप्त कर विकसित व सभ्य समाज बनाने का संकल्प दोहराया।मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध के संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की जनपद में अवैध नशा कारोबार क्रय-विक्रय  उभोग व उत्पादन लगातार बढ़ता जा रहा है ।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन संरक्षक अनिल त्रिपाठी एडवोकेट  ने बताया की भ्रस्टाचार समाज को खोखला कर रहा है ।भ्रष्टाचार के चलते लोगों को न्याय भी सर्वसुलभ नही हो पा रहा है ।भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश के लिए कार्यपालिका विधायिका एवं व्यस्थापिका को संयुक्त अभियान चलाना श्रेष्ठकर होगा।रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने लोगों को कानून व्यवस्था में सहयोग के लिए गांव-गांव में विधिक जन-जागरण चौपाल आयोजित करने की आवश्यकता बताई ।किसान परिषद अध्यक्ष आनंद सिंह सेंगर एडवोकेट ने संगठन द्वारा चलाये जा रहे विषमुक्त खेती को आम किसानों से जोड़ने के लिए कृषि विशेषज्ञों के गाँव चौपाल आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय ने विभिन्न संगठनों द्वारा चलाये जा है पर्यावरण चौपाल से जन-जन को जोड़ने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाए जाने पर जोर दिया।उत्तराधिकारी संगठन के संयोजक समाजसेवी रमेश मिश्र ने जनपद के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में जनसहभाग कर साक्षरता के स्तर को ओर अधिक बढाने के लिए ग्रामीणांचल में स्थापित विद्यालयों को गोद लेने का आवाहन किया।रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट ने न्यायिक क्षेत्र में बढ़ रहे जटिलताओं एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सामुहिक जन जागरण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई।उपाध्यक्ष मालवीय मिशन डॉ० कपिल शुक्ल ने ग्रामीण क्षेत्रों में शोषित , दलित व वंचित समाज को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये बहुउद्देश्यीय चिकित्सा चौपाल आयोजित करने की आवश्यकता बताई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी व जन शिक्षण संस्थान समन्वयक कालिका प्रसाद पाण्डेय ने संगठन के माध्यम से समाज मे व्याप्त कुरीतियों , अंधविश्वास व अशिक्षा को दूर करने के लिए सामुहिक स्तर पर जन जागरण अभियान चलाये जाने का बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम तय किया।मालवीय मिशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र प्रोफेसर दिवाकर मिश्र ने दुर्गम गाँव मे बहुआयामी , बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर आयोजन की रूप रेखा तय की।जुगुल त्रिपाठी एडवोकेट ने जनजाति बाहुल्य इलाकों में नशा उन्मूलन कार्यक्रम लगातार आयोजन करने की बात कही।आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी आदर्श मिश्र , श्यामजी त्रिपाठी , किसान नेता मुकुंद शेरा , शैलेश सिंह शैलू , समाजसेवी सुशील श्रीवास्तव , समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने समूचे जनपद में जल व पर्यावरण संरक्षण तथा नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने