शिक्षक की पिटाई से आहत बच्चों ने छोड़ा स्कूल,
घटना से आहत अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की शिकायत,
फखरपुर के संविलियन विद्यालय कोदही गांव की घटना
(बहराइच/ब्यूरो)।समाज में शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है। लेकिन एक शिक्षक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दिया।मामूली सी बात के लिए तीन बच्चों को जमकर पीटा है।पिटाई के डर से बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। बौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संविलियन कोदही में एक अध्यापक के डर से आधा दर्जन बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया। बच्चों के अभिभावक ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र लिखकर भेजा है।
फखरपुर क्षेत्र के कोदही निवासी शिवा(12) पुत्र दीन दयाल, नाजमीन(12) पुत्र सहादत वह संध्या पुत्री बलराम को संविलियन विद्यालय कोदही के रविन्द्र मिश्रा ने मामूली बात को जमकर पिटाई कर दी।पिटाई से बच्चे दर्द व बुखार से पीड़ित हैं। परिजनों के मुताबिक बच्चों की दवा मेडिकल स्टोर लिया है।पिटाई के डर से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।वहीं घटना से आहत अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र भेज कर कार्यवाई की मांग की है। विद्यालय में अध्यनरत कक्षा आठ की छात्रा का आरोप की आरोपी शिक्षक रविन्द्र मिश्रा छोटी जाति के बच्चों के साथ भेदभाव करते हैं।
*यह था मामला:-*
कक्षा पांच के छात्र शिवा ने बताया कि 11 मार्च को शिक्षक रविन्द्र मिश्रा ने मंदबुद्धि की छात्रा नाजरीन को पहाड़ा न लिखने पर जमकर पीटा था। छात्रा को मारता देख कर शिवा व संध्या का मन द्रवित हो गया।इस पर बच्चों ने शिक्षक के इस कृत की आलोचना की तो शिक्षक को नागवार गुजरा तो शिवा व संध्या को जमकर पीटा।
*शिक्षक की पिटाई विद्यालय छोड़ चुका छात्र-*
कोदही निवासी फिरोज(12) पुत्र जमील तकरीबन बीते सात से माह से विद्यालय छोड़ दिया है।फिरोज ने बताया कि शिक्षक रविन्द्र मिश्रा ने कुछ माह पूर्व जमकर पिटाई कर दी थी। जिसके डर से वह विद्यालय जाना छोड़ दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी एके तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान आया है।खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर से मामले की जांच करवाई जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know