राजकुमार गुप्ता
आगरा।। हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर संकट मोचन हनुमान बाबा की महाआरती का आयोजन सोमवार की समय शाम 6 बजे, केदारेश्वर धाम मंदिर, नये पुल के नीचे पार्क में, यमुना किनारा बेलनगंज पर किया गया।
मुख्य अतिथि शहर के प्रमुख समाजसेवी, आगरा स्मार्ट सिटी सदस्य (भारत सरकार) एवं हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत प्रांतीय संयोजक राजेश खुराना एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी एवं हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत जिला सह संयोजक पंकज जैन द्वारा आरती की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर महंत राजू शर्मा को अतिथियों द्वारा पताका भेंट की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी राजेश खुराना,समाजसेवी पंकज जैन, पत्रकार मनीष भारद्वाज एवं क़लमकार - संजय साग़र का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। महंत ने पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण से आरती संपन्न कराई। उपस्थित सभी धर्म प्रेमियों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अपने भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित महाआरती में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक मनीष भारद्वाज ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दीया। इस दौरान माहौल जय श्री राम और जय हनुमान जी के जयकारों से श्री राममय हो गया।
आरती में मुख्य रूप से समाजसेवी योगेश शर्मा (त्यागी जी), समाजसेवी विष्णु कटारा, सुनील गर्ग (नेताजी), जुगल किशोर शर्मा, संजय गर्ग (बॉबी भाई), क़लमकार - संजय सागर, महंत राजू शर्मा, राकेश अग्रवाल, अखिलेश सिंगल अक्कू भाई, देव कटारा, कृष्णा भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know