जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ गई है। मंगलवार को संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के नमूने भी लिए जाएंगे। फिलहाल, जिले में कोरोना के सात सक्रिय मरीज हैं।कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसे लेकर सतर्कता जरूरी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एसएस कन्नौजिया के मुताबिक, सोमवार को जो नए मरीज मिले हैं, वे पहड़िया (40), नाटी इमली (55) और सारनाथ (36 ) क्षेत्र के रहने वाले हैं। सबकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या सात हो गई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें संपर्क में हैं। सबकी सेहत की निगरानी की जा रही है। मार्च में अब तक में 12 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से पांच ठीक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बाहर से यात्रा कर हाल ही में लौटा और बीमार है तो उसकी जानकारी नजदीकी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र पर देनी चाहिए।कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है।
फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले: तीन नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप,
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know