मजदूरी न मिलने से नाराज मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन 



बहराइच ( ब्यूरो) विकास खण्ड़ मिहींपुरवा के बड़खड़िया ग्राम पंचायत के ढोड़े पुरवा गांव में चार माह पूर्व मनरेगा जाब कार्ड धारकों ने सड़क पटाई का कार्य किया था। इस कार्य में सबसे अधिक संख्या महिला श्रमिकों की थी। लेकिन अभी तक इन श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इससे नाराज गांव की महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने डीएम को पत्र भेजकर पारिश्रमिक दिलाने की मांग की है।
मिहींपुरवा विकास खंड के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखड़िया के मजरा ढोढ़ेपुरवा में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यो का भुगतान न मिलने से लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने जॉब कार्ड हाथों में लेकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से मजदूरी की मांग की। जॉब कार्ड धारक सुमन देवी, सविता देवी, जलवर्षी, शकुंतला, कैलाशा, फूलमती, मैनावती, रोसनजहां, शकीना, शांति, क्रपाराम, गंगाराम, शिवचरन, नादिर, लछमन, छोटान, गामा देवी, भगवानी, बुधरानी, रामू, रामकिशुन, हरिराम, केशव रकम, रामप्यारी, साकिर आदि का कहना कि गांव की 47 जॉब कार्डधारको ने विगत चार माह पूर्व शिवचरन भगत के खेत से जगदीश प्रधान के खेत तक लगभग 200 मीटर मिट्टी पटाई का कार्य किया था मगर चार माह बीत जाने के बाद भी उन्हें अब तक भुगतान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया की कई बार ग्राम प्रधान से महिलाओं ने मजदूरी की मांग की लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। प्रदर्शन के बाद सभी ने डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र को शिकायती पत्र भेजकर भुगतान दिलाए जाने की मांग की है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत से वार्ता की जा रही है। इसके बाद सभी मजदूरों के खाते में पैसा क्यों नहीं गया, इस बारे में बताया जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने