ग्राम प्रधान ने गौ पूजा कर पशु आरोग्य मेले का किया शुभारंभ
बहराइच ( ब्यूरो)विकासखंड जरवल के न्याय पंचायत अटठैसा ग्राम पंचायत नासिर गंज में पशु आरोग्य मेला आयोजित हुआ। जिसमें मुखातिब ग्राम प्रधान बुधराम ने गौ पूजा कर मेले का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉक्टर एसपी सिंह ने पशुपालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पशुधन बीमा व पशुधन के बारे में जानकारी दिया। पशु चिकित्सक डॉ आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना वर्गो किस्त वीर द्वारा कृतिम गर्भाधान तथा पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उनके रोकथाम तथा पशु को लगने वाले टीकाकरण के बारे में जानकारी दिया। मेले में छोटे-बड़े लगभग 1100 पशुओं का स्वस्थ परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। मुख्य अतिथि बुधराम उर्फ जय श्रीराम ने पशुपालकों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने एवं अधिकाधिक पशुओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।इस मौके पर पशुपालन विभाग के संदीप कुमार डॉक्टर राम तेज यादव ,महेश कुमार ,डॉ अनिल यादव ,जगन्नाथ यादव जीवन लाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know