शिक्षक समस्याओं के निदान में तन, मन ,धन से सहयोग करेंगे:- विद्या विलास पाठक


उप्रजू.हाई स्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले हुई रायपुर राजा मे कार्यसमिति की बैठक

संयोजक मण्डल हमेशा शिक्षको के हित की बात करता है-न्यूटन



बहराइच। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ कार्यसमिति की बैठक कैंप कार्यालय गीता सदन बसंत विहार कॉलोनी रायपुर राजा में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में रहने वाले प्रांतीय पदाधिकारी, मंडलीय पदाधिकारी, जनपदीय कार्यसमिति एवं विकासखंड के अध्यक्ष व मंत्री सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक विद्या विलास पाठक ने किया। संचालन सहसंयोजक जिला भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय मुख्य संरक्षक राधा कृष्ण पाठक रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती शबनम बानो व प्रांतीय संयुक्त मंत्री एम0 सिराजुद्दीन 'न्यूटन' रहे।बैठक में यू डाइस कोड में बच्चों के फीडिंग में कठिनाई आ रही है उसका  निस्तारण कराना ,रविवार या किसी अवकाश में प्रशिक्षण कराने पर उसके बदले अवकाश प्रदान करना, सीसीएल आदि छुट्टियों को समय पर अप्रूव कराना, शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखने,विद्यालय समय के बाद मीटिंग न रखने आदि शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उसे उपयुक्त मंच पर उठाकर समाधान कराने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही संगठन के निर्वाचन पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि सभी 20 मार्च 2023 तक कोटा मनी एवं डेलीगेट सूची दे देंगे तथा अप्रैल माह में निर्वाचन करा लिया जाएगा। पूर्व कार्यसमिति के  कुमार अभय व पूर्व कोषाध्यक्ष शिवकुमार  ने कहा उनके समय में प्राप्त धनराशि 15 दिवस में संयोजक मंडल को उपलब्ध करा दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि श्रीमती शबनम बानो प्रांतीय उपाध्यक्ष, व एम0 सिराजुद्दीन 'न्यूटन' ने कहा कि हम सब संयोजक मंडल के साथ हैं , हमारे प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय त्यागी जी और प्रदेशीय महामंत्री  पूरे प्रदेश के शिक्षकों के लिए हर सप्ताह शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों से रूबरू होकर शिक्षकों की  समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत हैं, आज जो प्रमोशन की कार्यवाही गतिमान है वो प्रदेश अध्यक्ष/ महामंत्री  की देन है।शीघ्र ही विद्यालय समय के बाद हो रही मीटिंग की कार्यवाही पर विराम लगाने और विद्यालय समय के अंदर ही मीटिंग आदि का आदेश निर्गत कराने के प्रयास में है।
श्री न्यूटन ने कहा कि आज ज़िले की नई इकाई / संयोजक मंडल द्वारा जिस प्रकार संवैधानिक रूप से मीटिंग सम्पादित किया, ज़िले से उच्च पदाधिकारियों को सम्मानजनक स्थान व सम्मान दिया वो अपने आप मे सराहनीय है यह भी कहा शिक्षकों की हर समस्या के निदान में हम लोग सहयोगी रहेंगे । मुख्य अतिथि प्रांतीय मुख्य संरक्षक राधा कृष्ण पाठक जी ने कहा कि संगठन परस्पर सहयोग से चलता है सभी मिलकर संगठन को सशक्त बनाएं। उनका आशीर्वाद सदैव संगठन के साथ है । संयोजक विद्या विलास पाठक ने सभी आए हुए पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। और कहा कि शिक्षक समस्याओं के निदान में वह तन, मन ,धन से सहयोग करेंगे ।प्रांतीय नेतृत्व द्वारा संयोजक के रूप में जो विश्वास प्रकट किया गया है। उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।
बैठक में मंडलीय उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, उबैदउररहमान ,मंडलीय प्रवक्ता गिरीश राम, सहसंयोजक जिला बलवंत सिंह, आशुतोष वर्मा,  शिक्षक नेता अलीम अहमद ,दारा सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव ,आशीष श्रीवास्तव ,तेज तर्रार शिक्षक नेत्री श्रीमती मांडवी शाही , जिलेदार वर्मा, भानु प्रताप मिश्रा ,जाफर खान ,अखिलेश मिश्रा, सुशील मिश्रा, अश्वनी सिंह ,महेंद्र सिंह, गोपाल जी शुक्ला, अतुल कुमार त्रिपाठी ,सुरेंद्र गौड़ ,शिवकुमार, शत्रुघ्न वर्मा, राधेश्याम कनौजिया, रंजीत सिंह ,गौरव दुबे, अनुराग मिश्रा, राम कुमार पांडे ,प्रवीण श्रीवास्तव ,अनुज कुमार  आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने