सोमवार को लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर दयालु को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा। राम नवमी के पावन पर्व पर उतरौला से राम नगरी अयोध्या, शक्तिपीठ देवीपाटन तक निगम की बस चलाए जाने एवं जिला मुख्यालय से उतरौला के लिए प्रत्येक 2 घंटे के अंतराल पर रोडवेज बसों का संचालन करने के लिए ए आर एन को निर्देशित किए जाने की मांग की है। चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने कहा कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण उतरौला सबसे पुरानी तहसील होने के बावजूद भी मूलभूत सेवाओं से अछूता है। उतरौला से जिला मुख्यालय जाने व आने वालों के लिए दोपहर 12 बजे के बाद कोई बस सेवा नहीं है। डीपो में पता करने पर यही जवाब मिलता है कि शाम 5 बजे के पहले कोई बस नहीं है। टैक्सी से निकल जाओ। वर्ष 1975 से बहराइच डिपो की एक बस गोरखपुर, डुमरियागंज उतरौला होते हुए बलरामपुर के लिए चलाई जा रही थी उसे भी बंद कर दिया गया। बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, गोंडा, लखनऊ के लिए राजधानी एक्सप्रेस का संचालन के लिए एआरएम सिद्धार्थनगर को निर्देशित करने की मांग भी शामिल है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know