कंपोजिट विद्यालय पिपराराम को आकर्षक, सुंदर एवं मनोहरी बनाने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों ने फल व फूलदार पौधों का वृक्षारोपण किया। शिक्षक मुश्ताक अहमद ने बताया कि पर्यावरण के दृष्टिगत विद्यालय को हरा-भरा रखने के लिए गमलों एवं परिसर में दर्जनों पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया है। वृक्षारोपण के बाद विद्यालय अब बहुत ही सुंदर लग रहा है। बच्चों को पौधरोपण के महत्व को बताते हुए कहा की
पृथ्वी पर मौजूद पेड़-पौधे पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने का काम करते हैं। इसलिए हमें पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिए धरा को हरा-भरा करना होगा। वातावरण या अपने परिवेश में जितने पौधे लगाए जाएंगे उतना ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगा। पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध रखेंगे। जिससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जिस प्रकार वातावरण स्वस्थ होगा उसी प्रकार हमारा मस्तिष्क शुद्ध होगा। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जिसके परिणाम स्वरूप हम विद्यालय क्रियाकलाप , पाठ्यक्रम को अच्छी तरीके से सीख सकेंगे। प्रवीण पटेल ,नंद लाल ,सरिता विश्वकर्मा, रिंका,निधि, इरम जेहरा ,कमलेश यादव ,नफीस फातिमा एवं बच्चों का पौधरोपण में सराहनीय योगदान रहा ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know