डीएम की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित




           (गिरजा शंकर विद्यार्थी) 

अंबेडकर नगर 10 मार्च 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, भू राजस्व, वाणिज्य कर, स्टांप देय, व्यापार कर, बैंक देय, रॉयल्टी,आबकारी, परिवहन, विद्युत देय आदि की समीक्षा में जिन जिन विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाई गई ।उन उन विभागों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में तेजी लाया जाय।अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि मार्च माह में वसूली की प्रमुखता पर बल दिया गया।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया कि आम जनमानस के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार करें तथा कार्यों में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं जीरो टॉलरेंस दिखाई दे।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि अपने कोर्ट पर नियमित रूप से सुनवाई किया जाए।जिससे लम्बित मुकदमों का यथा शीघ्र निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक,अपर उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी संबंधित विभाग के अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने