लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस के सक्रियता के दावों की पोल खोल दी है। मुख्य बाजार व राजमार्गों के बगल हो रही चोरियों ने पुलिस गश्त, पिकेट डायल 100 नंबर व डायल 112 की गतिविधियों पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है। पुलिस अधिकांश मामलों में जांच की खानापूर्ति करने के बाद खामोश बैठ जाती है। पहली घटना विद्युत उपकेंद्र के बगल स्थित ई कॉम आनलाइन शॉपिंग के हब पर मंगलवार देर रात हुई। शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने डिलिवरी के लिए रखे तीस पैकेटों को पार कर दिया। ऑफिस में लगे सीसी कैमरे में चोर की पूरी गतिविधि कैद होने के बाद भी पुलिस हवा में लाठी पीट रही है। दो अन्य घटनाएं बुधवार की रात हुईं। नगर क्षेत्र के मध्य में मुख्य बाजार में स्थित जामा मस्जिद के गेट पर रखें दान पत्र तोड़कर चोर ने वहां रखे दान पात्र पर हाथ साफ कर दिया। यहां भी चोर की करतूत सीसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। तीसरी घटना अमया गांव के दरगाह पर हुई। मुख्य गेट का ताला काटकर अंदर घुस कर चोर ने यहां पर रखे दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी लगभग 25 30 हजार की नकदी व अंदर रखे सोने के दो पंजे को भी चोर ने साफ कर दिए। तीनों मामलों की सूचना पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे का कहना है कि सभी मामले संज्ञान में हैं। चोरियों का खुलासा करने के लिए संबंधित चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know