जौनपुर। कलयुग में रामकथा के श्रवण मात्र से ही प्राप्त होता है मोक्ष - पंडित दुर्ग विजय मिश्र
शाहगंज,जौनपुर। नगर के संगत नगर शाह पंजा में संगत जी मंदिर में चल रहे रामकथा के छठे दिन विश्व विख्यात कथावाचक तथा मानस मर्मज्ञ पंडित दुर्ग विजय मिश्रा ने कहा कि यह समय कलिकाल अर्थात कलयुग का चल रहा है जिसमें रामकथा के सुनने मात्र से ही समस्त व्याधियों दुखों तथा चिंताओं का नाश होता है।
कथा व्यास ने बताया कि किस तरह त्रेता युग में प्रभु श्रीराम के चरण स्पर्श मात्र से माता अहिल्या पत्थर से नारी बन गई। शबरी ने झूठे बेर खिलाए तो वह भी पुण्य की भागी बनी। संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ ही इस संसार की समस्त दुखों से मुक्ति दिला सकता है तथा संसार रूपी भवसागर से पार लगा सकता है। इस काल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का चरित्र पूरी तरह से समाज में अनुकरणीय तथा पूजनीय है। पावन राम कथा के दौरान भुनेश्वर मोदनवाल, आशुतोष अग्रहरी डंपी ,शिवेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, शिखर फाउंडेशन अध्यक्ष शैलेश नाग, विजय अग्रहरी, दीपक गुप्ता, रेनू गुप्ता ,उज्जवल नाग ,अनिल मोदनवाल ,संदीप अग्रहरी आदि सैकड़ों लोगों ने रामकथा के दिव्य रस का रसास्वादन किया तथा उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know