जौनपुर। आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ निकाली शव यात्रा,जमकर नारेबाजी की
व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बेलवार तिराहे से निकली शव यात्रा
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। बिजली कर्मचारी संघर्ष समिति के संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे 72 घंटे के हड़ताल से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिससे पानी की किल्लत, कारखाने ऑफिस सहित अन्य कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए। रविवार को अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित नगर के लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर शव को जलाकर अपना आक्रोश जताया।
बताते चलें कि संविदा कर्मचारियों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 72 घंटे की हड़ताल करने के साथ ही आंदोलन करने लगे और पूरे उत्तर प्रदेश के साथ ही जौनपुर जिले में के मुंगराबादशाहपुर में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा और इसी के साथ ही सतहरिया इंडस्ट्रीज एरिया में भी बिजली कटौती से कारखानों का काम प्रभावित होने लगा। बच्चे बूढ़े व महिलाओं को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। 65 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित मुंगराबादशाहपुर के लोगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता के नेतृत्व में नगरवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रतीकात्मक शव यात्रा बेलवार तिराहे से निकाला गया। जो नगर के चौराहे पर पहुंच जनसभा में परिवर्तित हो गया और इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के रवैये को जमकर नारेबाजी की। लोगों को संबोधित करते हुए आलोक गुप्ता ने कहा कि हमेशा से बिजली विभाग के अधिकारियों ने हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है जो अब बर्दाश्त नहीं है और अब हम सबका सब्र टूट गया है और तब तक हम नहीं हटेंगे, जब तक विभाग के आलाधिकारी बिजली सप्लाई शुरू नहीं करेंगें। बूंद बूंद पानी के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है और विभाग के अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगी। लगातार तीन दिन से लोग काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारियों को यह खबर लगी तो, वहीं एसडीएम राजेश चौरसिया तत्काल वहां पहुंचे और जल्द ही बिजली बहाल करने का आश्वासन देकर लोगों का आक्रोश शांत कराया। इस दौरान नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, महामंत्री शिवकुमार गुप्ता(लल्ला),समाजसेवी शैलेंद्र साहू,अभिषेक केशरी, नंदलाल ,दीपू मोदनवाल,सुरेश सोनो, विश्वनाथ जायसवाल ,अमित गुप्ता, दीप केसरी, रवि गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,रवी दुबे, अनुज जायसवाल ,पवन जायसवाल ,मयंक,तिवारी ,युवराज गुप्ता ,सुजीत गुप्ता ,अमित जायसवाल अभिसेक दुबे, कन्हैया रजक ,मनोज भोजवाल ,राकेश कुमार व नागेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know