📝 जितेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ-औरैया 📝
🌀 उत्तर प्रदेश - उत्तराखण्ड 🌀
आज सायद पहली बार हम सभी अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस और होली का पर्व एक साथ मना रहे है यह हम सभी के लिए नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए एक गौरव पूर्ण छण है क्यों कि ऐसा सौभाग्य हम सबको बार बार नहीं मिलता है यह ईश्वरीय संयोग है जो हम सबको महिलाओं के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिभा और होली के इस रंगारंग सांस्कृतिक त्योहार को मानने का अवसर मिला है रंगों की होली भी सावधानी पूर्वक खेलें क्यों कि रगों की होली से ज्यादा रंग बदलने वाले से भी हम सभी को सावधान रहना है वैसे मेरे हिसाब से असली रंग दो ही होते है एक सुख और एक दुःख इनसे अच्छा मित्र और रंग सायद ही दुनिया में कोई हो देश में आज महिलाओ की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही जो यह दर्शाती है कि देश लगातार तरक्की के राह पर है महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है हम इनको जितना स्नेह और प्यार करेंगे उतना ही हम तरक्की की अपनी राह आसान बना पाएंगे क्यों कि दुनियाँ में माँ से बढ़कर और ❤️ माँ जैसा कोई नहीं माँ ❤️ के साथ होली मनाए और खुशियों को दोगुना करें आप सभी के जीवन में एक नई उमंग जाग्रत हो जिससे देश की प्रगति में आप सभी की हिस्सेदारी बराबर रहे किसी भी प्रकार की जाती पाती और ऊँच नीच जैसा भाव न रहे आप सभी देश वासियों को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know