राजकुमार गुप्ता
वृंदावन ।आज कान्हा की नगरी श्रीधाम वृन्दावन में दक्षिण भारत की संस्कृति से बने श्री रंगनाथ मन्दिर में दसदिवसीय श्री ब्रह्मोत्सव मेला बड़े भव्यता के साथ प्रारम्भ हुआ ।श्री रंग मन्दिर वृन्दावन में "श्री ब्रह्मोत्सव मेला" के अंतर्गत आज प्रथम दिवस की प्रातः कालीन सवारी में भगवान श्री गोदारंगमन्नार स्वर्ण रजित पूर्णकोठी पर विराजमान होकर सभी भक्तों को दर्शन दे रहे है ।पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान का सब कुछ दिव्य होता है उनका विमान भी दिव्य है उसका विद्युत के समान भास्कर वर्ण माना जाता है, दिब्यदेश में इसे स्वर्ण का बनाया गया है भगवान इस स्वर्ण विमान में बैठकर पधारते हैं ।भक्त अपने भगवान के दर्शन कर पूर्ण मनोरथ प्राप्त करते है अतः इसे पूर्णकोठी कहा जाता है । इस सवारी में बैठे प्रभु के दर्शन मात्र करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते है ।
आज सायंकालीन सवारी का समय सायं 7.30 बजे से 10.30 बजे के मध्य स्वर्ण रजित सिंह पर विराजित होकर प्रभु रंगनाथ दर्शन देंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know