औरैया // शहर के मोहल्ला विधिचंद्र व मदार दरवाजा स्थित 12 घरों में आईं दरारों की वजह तलाशने के लिए कानपुर आईआईटी के भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम जुटी रही है टीम मोहल्ले में एक स्थान पर जमीन की खोदाई कर मिट्टी का नमूना लिया उस नमूने की जांच के बाद कारणों को पता चल सकेगा मोहल्ला विधिचंद्र व मदार दरवाजा स्थित घरों में दरारों की वजह का पता न चलने से यहां रहने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से आईआईटी के वैज्ञानिकों की टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है जाँच अभियान के दूसरे दिन भी टीम ने लगातार जमीन में 20 मीटर तक ड्रिलिंग का काम कराया है बोरिंग का काम रविवार रात तक जारी रहा टीम बोरिंग के दायरे में आई मिट्टी की परतों का नमूना एकत्रित करती रही मिट्टी का नमूना जुटाने के बाद भूगर्भ जल स्तर की जांच भी की जाएगी जानकारों ने बताया कि भूगर्भ वैज्ञानिक कई चरणों में जांच करेंगे मिट्टी के नमूनों की जांच कानपुर में भी होगी भूगर्भ वैज्ञानिक टीम के राहुल कुमार ने बताया कि मिट्टी के नमूने लेने का काम रविवार देर रात तक चलता रहा इसके बाद टीम के अन्य अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी नमूनों के पाइप में गर्म पानी डालकर देखी जा रही गुणवत्ता राहुल कुमार ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक स्तर पर नमूने को तौर पर लिए गए मिट्टी से भरे पाइपों में पानी खौलाकर डाला जा रहा है जिससे मिट्टी की उर्वरकता व गुणवत्ता का भी पता लगाया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने