जौनपुर। भजन संध्या में रात भर भक्ति सागर में गोता लगाते रहे श्रोता

खुटहन,जौनपुर। लवायन गांव के चौरा माता मंदिर पर मंगलवार को आयोजित भजन संध्या में गायक और गायिकाओं ने गीता के माध्यम से भक्ति रस की ऐसी गंगा बहाई कि श्रोता रात भर भक्ति सागर में गोता लगाते रहे। शुभारंभ से पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिंदू यादव ने सभी गायकों को चुनरी ओढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

ख्यातिलब्ध गायक मुन्ना उपाध्याय ने गणेश वंदना के बाद पहला गीत श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,देख लो मेरे मन के नगीने में,सुनाया तो श्रोता वाह वाह करने लगे। इसके अलावा उन्होंने मन भावे मैया के चुनरिया गोटेदार,सैंया लिहले अइह, सुनाकर खूब तालियां बटोरी। गायिका एकता सिंह ने हाथ में त्रिशूल गदवा सोनवा के हार,रुपवा मनवा मोहत बा, सुनाकर खूब तालियां बजवाई। गायिका शालू ने ललकी चुनरिया ओढ़ाय द नजरा जैहै मइया। सुनाकर पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर राम सिंह,लालू सिंह, श्रीराम पासवान, पुष्कर तिवारी,विनय मिश्रा, अनिल शर्मा, संतोष शर्मा,किशन, कल्लू, राजन,संजय आदि मौजूद रहे। आयोजक पत्रकार मानवेन्द्र उर्फ रिंकू उपाध्याय ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने