10 मार्च को हुए बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेता अब्दुल खालिद को समाजसेवी व सपा नेता नसीरुद्दीन नसीर खान ने अपने कार्यालय पर स्मृति चिन्ह, मोमेंटो देकर व फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दिया। समाजसेवी से सम्मान पाकर बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के विजेता अब्दुल खालिद उनके गुरु सैफ, प्रशांत व मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए समाजसेवी को धन्यवाद दिया। सपा नेता व समाजसेवी नसीरुद्दीन नसीर खान ने कहा कि अब्दुल खालिद की मेहनत का प्रतिफल है कि वह मिस्टर उतरौला बने। मिस्टर उतरौला बनने पर आज उन्हें रिश्तेदारों और मित्रों से बधाईयां मिल रही रही है। अब्दुल खालिद का मिस्टर उतरौला बनना उतरौला वासियों के लिए गर्व का विषय है। आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए सभी को जिम में वर्क आउट करना चाहिए। शारीरिक फिटनेस स्वस्थ शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण कुंजियों में से एक है। यह गतिशील और रचनात्मक बौद्धिक गतिविधि का आधार है। व्यायाम न केवल आपको शारीरिक रूप से फिट बनाने में मदद करता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार करता है। इसलिए शिक्षा के साथ बेहतर तंदुरुस्ती व सेहत के लिए युवाओं को जिम जरूर जाना चाहिए।
एजी हाशमी डिग्री कालेज के प्राचार्य हाजी आरिफ अली खान, शकील शाह, नूरुद्दीन खान नूरु, आमिर निजाम, आदिल अंसारी, सैयद शहीदुल, अहमद रज़ा, मुर्तजा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know