उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम बकसरिया से बभनी बुजुर्ग होते हुए तिलखी गांव तक जाने वाली लगभग दो किलोमीटर डामर रोड का निर्माण चल रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन मार्ग निर्माण का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर काम बंद कराने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे इस सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी किए जाने से एक तरफ सड़क बन रही है तो दूसरी तरफ उखड़ रही है। टेंडर के बाद सड़क का काम शुरू हुआ लेकिन इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण में खेल शुरू हो गया। मानक विहीन कार्य कराए जाने से सड़क के जल्द ही टूट जाने की संभावना है। पांच वर्ष में तीसरी बार इस सड़क पर पेंटिंग का कार्य हो रहा है। गुणवत्तायुक्त निर्माण ना होने से हर बार सड़क बनते ही टूटने लगती है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के गड्ढों में पर्याप्त गिट्टी डाले बिना ही पेंटिंग किया जा रहा है। जेसीबी से पुरानी, टूटी व गड्ढा युक्त सड़क का खुदाई भी नहीं कराया गया। बिना रोलर चलाए ही गिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया गया है। गिट्टी के साथ मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है।
मानक विहीन सड़क बनाए जाने के विरोध में तिलखी की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशरफी लाल, पूर्व प्रधान गोपाल चौधरी, डॉक्टर मंसाराम, राम सूरत वर्मा, ढोड़े वर्मा, पांचू प्रसाद, छोटे लाल शर्मा, रामप्रकाश गौतम सहित तमाम लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know