गौरैया बचाओ अभियान प्रदर्शनी की सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की सराहना


गौरैया संरक्षण में मिथिलेश का योगदान सराहनीय* सासंद 



*दूसरे दिन भी किसान मेले में गौरैया बचाओ अभियान*





बहराइच  ( ब्यूरो) कृषि विज्ञान केंद्र प्रथम  में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग द्वारा विभिन्न स्टालों को लगाया गया । जिससे किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने तथा आय दोगुनी करने के टिप्स बताए गए। मेले में दूसरे दिन भी किसानों की हितैषी कही जाने वाली विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के लिए गौरैया बचाओ अभियान की प्रदर्शनी भी लगाई गई । प्रदर्शनी का अवलोकन भारतीय कुस्ती संघ के अध्यक्ष एवं कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह तथा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमार गंज आयोध्या के निदेशक प्रसार प्रोफेसर एपी राव, कृषि वैज्ञानिकों सहित सैकड़ों किसानों ने किया । सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गौरैया बचाओ अभियान प्रदर्शनी की सराहना की तथा गौरैया संरक्षण के बारे में जानकारी ली इसके बाद सांसद ने मिथिलेश द्वारा गौरैया अभियान को सराहा तथा मिथिलेश को अपने आवास पर आने के लिए आमंत्रित किया। प्रोफेसर ए पी राव ने मिथिलेश  के कार्यों को सराहा तथा प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।गौरैया प्रदर्शनी के आयोजक प्रकृति प्रेमी गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि जनपद में पहली बार  दो दिवसीय गौरैया बचाओ अभियान की प्रदर्शनी लगाई गई थी जो किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बनी  ।सांसद  बृजभूषण शरण सिंह , प्रोफेसर एपी राव पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी एमएलसी  डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह कृषि विज्ञान केंद्र प्रथम डॉक्टर बीपी शाही कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा डॉक्टर के एम सिंह कृषि विज्ञान केंद्र श्रावस्ती प्रभारी डॉ विनय कुमार सहित कृषि वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहा साथ ही दूसरे दिन तीन सौ किसानों को गौरैया जागरूकता पंपलेट भी बांटे गए । मिथिलेश ने बताया कि इस प्रदर्शनी से पूरे जनपद में गौरैया बचाओ अभियान का संदेश गया है । मिथिलेश ने यह भी बताया कि गौरैया किसानों की हितैषी चिड़िया है और फसलों में लगने वाले कीड़ों को खाकर किसानों की फसल को कीट रोगों से बचाती है इसका संरक्षण जरूरी है । इस मौके पर  जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश चंद्र पांडे ,कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष भगवानदास लखमानी प्रकृति प्रेमी राकेश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में किसान तथा कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने