पिहानी के ग्राम पंचायत अब्दुल्ला नगर में खोली गई गोशाला:सांसद ने किया उद्घाटन
हरदोई, रविवार को पिहानी विकासखंड के अब्दुल्ला नगर ग्राम पंचायत में सांसद जयप्रकाश रावत ने गौशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया। गौशाला का पूजा का समस्त कार्यक्रम पंडित संदीप शुक्ला ने संपन्न कराया। सांसद गौशाला पूजन के बाद अंबारी प्रधान नन्हे सिंह, एटा खेड़ा प्रधान रंजीत सिंह ,दिलीप मिश्रा अब्दुल्ला नगर व कुंवरपुर बसीट के यहां होली मिलन व अन्य कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई ने सांसद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बबलू सिंह बखरिया अब्दुल्ला नगर प्रधान सुआले खां, सुबोध सिंह , नन्हे सिंह, संतोष सिंह हरवंश सिंह, मुकेश वर्मा, अवधेश सिंह ,रिजवान, संदीप ,राजेश, नागेंद्र बखरिया,संदीप शुक्ला, अवनीश कुमार, विकास खंड अधिकारी उदयवीर दुबे ,शरद सिंह, बद्दापुर के आशु सिंह आदि लोगों ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पिहानी के अब्दुल्ला नगर ग्राम पंचायत में गोशाला का उद्घाटन करते हुए सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि गायों के संरक्षण पर सरकार अधिक ध्यान दे रही है। गोवंशों से किसान परेशान हो रहे हैं। इसके निदान के लिए सरकार और अधिक गोशाला खोलने पर विचार कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति गौ सेवा करे तो गायों की दुर्दशा नहीं होगी। गायों के संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना होगा। ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने कहा कि गाय को हिंदू संस्कृति में मां का दर्जा दिया गया है। एक समय था जब लोगों के दरवाजे पर गाय जरूर बंधी होती थी। गाय का पूजन होता था। एक भी गाय भूखी नहीं रहती थी लेकिन अब लोगों ने गाय पालना बंद कर दिया। दूध बंद होने के बाद लोग गाय को खुला छोड़ देते हैं, जिससे किसानों की फसल को नुकसान पहुंचता है। गोशाला में रहने वाली गायों के लिए लोगों को भूसा दान करना चाहिए। गाय की सेवा करेंगे तभी हमारा कल्याण होगा। अपनी अपनी गाय अपने घर बांधे ,गौशाला में न छोड़े। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह अमित वर्मा तुषार बाजपेई वेद प्रकाश चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके गुप्ता आदि लोगों ने भी संबोधित किया सांसद जयप्रकाश रावत का गौ रक्षा दल के सदस्यों ने भी स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know