पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में थाना पयागपुर  नंबर वन

राम कुमार यादव



बहराइच ( ब्यूरो) उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के तहत एडी ० जी ० जोन गोरखपुर द्वारा पब्लिक अप्रूवल रेटिंग को लेकर  बहराइच पुलिस से हर महीने ट्विटर पर पब्लिक से वोटिंग द्वारा फीडबैक लिया जाता है ।ताकि जिले के प्रत्येक थानों की जनता के बीच लोकप्रियता का पता लगाया जा सके , थाने के द्वारा किए गए कार्यों से जनता कितनी संतुष्ट नजर आती है | इसी के तहत बहराइच जिले के पयागपुर थाने को लेकर पिछले फरवरी महीने में पब्लिक के बीच ट्विटर के माध्यम से फीडबैक जानने के लिए लोगों को डायरेक्ट ट्वीट या लिंक के जरिए ट्वीट करने को अवगत कराया गया ।लोगों ने बढ़ चढ़कर पयागपुर थाने के पक्ष में कार्यशैली थाना पयागपुर की देखते हुए फीडबैक दिया । जिससे जिले में थाना पयागपुर पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में नंबर वन रैंक प्राप्त किया। थाना पयागपुर के प्रभारी राजकुमार पांडेय की कार्यशैली जनता के बीच बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि जनता की समस्या का उचित समाधान समय रहते ही इनके द्वारा कर दिया जाता है । इन्हीं के नेतृत्व में पयागपुर की पुलिस भी काफी कुशलता से कार्य कर रही है । छोटे एवं बड़े बुजुर्ग जब कोई अपनी समस्या लेकर इनके पास आते हैं तो यह लोगों के दर्द को समझते हुए उचित समाधान करते हैं।  जनता असंतुष्ट ना होने पाए ।पयागपुर क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार चौरसिया, हरी राम वर्मा,सुनील रावत,अमित तिवारी आदि लोगों का कहना है, कि थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय का जनता के प्रति उचित व्यवहार ही इन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना रहा है ।और सभी से मित्रवत व्यवहार भी करते हैं । थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय बताते हैं कि मेरे मन में बचपन से ही जनता की सेवा करने का भाव चल रहा था ,और जब मौका मिला तो जनता की सेवा बड़े मनोभाव से कर रहा हूं । जनता के बीच रहकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस करते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने