जौनपुर। छुट्टा पशुओं से किसानों की खड़ी फसल हो रही बर्बाद

जिम्मेदारों के उदासीन रवैया को भुगत रहे है किसान

छुट्टा पशुओं को पकड़ने वाला वाहन ब्लॉक में खड़ा धूल फांक रहा है।

खुटहन,जौनपुर। क्षेत्र के दिदखोरा गाँव में छुट्टा पशुओं के झुंड ने खेतों में खड़ी लहलहाती फसलों को इस प्रकार से नष्ट कर रहे हैं कि किसान खून के आंशू बहाने को मजबूर है। बैंक से कर्ज लेकर खेतों में बोई गई हरे चारे की फसल, सब्जी, गेहूं की फसल को पशु चर जा रहे हैं। परन्तु, सभी का पेट भरने वाले किसानों की इस बड़ी समस्या को लेकर जिम्मदारों को कोई फिक्र नही है। आक्रोशित किसानों की बार बार शिकायत के बावजूद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है और अपनी खड़ी फसल का नुकसान होते देखने को विवश है।

जिम्मेदारों पर आरोप है कि वे किसानों की ऑनलाइन शिकायत पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर शासन को गुमराह कर रहे हैं। जबकि सरकार की मनसा किसानों के हित मे है। बीते दिनों पंचायत सचिव सीमा यादव गाँव जरुर पहुँची। किसानों को इस बड़ी समस्या से निजात दिलाने का भरोसा भी दिया। कहा सभी छुट्टा पशु को एक दो दिनों में पशुशाला मे भेज दिया जाएगा। परन्तु पांच दिन से वही पीड़ित किसान इन छुट्टा पशुओं को पकड़ने वाले वाहन का इंतजार कर रहे हैं। किसान सोनू मिश्रा का कहना है कि आवारा पशुओं को लादकर पशुशाला मे छोडने वाला वाहन ब्लॉक में धूल फांक रहा है। उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। किसान विवेक, राकेश, इद्रपति, शिवमिलन, राकेश, रमापति, आदि ने प्रशासन से छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने