औरैया // जनपद में कई दिनों से मौसम का कहर जारी है अगले दो तीन दिनों तक और मौसम खराब होने की सम्भावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है शनिवार तड़के जिले में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हुई इससे खेतों में खड़ी गेहूं, जौ की फसलें खेतों में बिछ गई सबसे अधिक नुकसान बिधूना, एरवाकटरा, अछल्दा, सहार क्षेत्र में हुआ है वहीं, खेतों में कटी पड़ी सरसों आदि की फसलें भींगने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है "सबसे ज्यादा गेहूं की पछेती फसल प्रभावित हुई है शुक्रवार सारा दिन छाए बादल रात में बरसे तेज हवाओं के साथ बारिश से किसानों की मुसीबत बढ़ गई बारिश का पानी खेतों में भर गया और तेज हवाओं के साथ गेहूं, जौ की फसलें खेतों में बिछ गई " ब्लॉक अछल्दा व बिधूना क्षेत्र के गाँव रुरुकला, पुर्वा भरामल, चंदैया, कुसमरा, पुर्वा मुनु सहाय, रुरुखुर्द, बरकेपुर्वा, मुग्गपुर, वीरा, बराहार, ऐली, बलखंडपुर, सरमेड़ी समेत सैकड़ों एकड़ फसल प्रभावित हुई है जिससे किसान परेशान हैं किसान शिवमंगल सिंह, सुरेश सिंह, सुशील सिंह ने बताया कि "बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है इससे फसल को भारी नुकसान पहुंचा है " एक किसान ने बताया कि इस बार आम की बागों में आम के पेड़ों में बौर अच्छा आया है रात हुई बारिश व तेज हवा चलने से आम के बौर झड़ गए हैं जिससे आम के बागों को भी भारी नुकसान पहुंचा है इन दिनों गेहूं व जौं पकने वाला है आगे के दिनों में बारिश हुई तो खेत में गिरी फसल सड़कर बर्बाद हो जाएगी बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की माँग की है जिससे उनके हुए नुकसान की भरपाई हो सके।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know