अयोध्या
शहर के सिविल लाइन स्थित हनुमान गड़ी के पास बनी मार्केट में गैस सिलेंडर के धमाके के बाद अर्बन रेड चिल्ली रेस्टोरेंट में लगी आग, धमाके की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्टोरेंट की शटर को तोड़ कर आग बुझाने में लगी, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने पर पाया काबू, आग लगने कि सुचना पर अर्बन रेस्टोरेंट का मालिक पहुचे, धमाके से मचा हड़कंप धू धू कर अंदर जल रही थीं दूकान ये पुरा मामला कोतवाली नगर के चौंकी सिविल लाईन का है पूरा मामला!
अपडेट
अयोध्या
मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने पर पाया काबू, आग लगने कि सुचना पर अर्बन रेस्टोरेंट का मालिक पहुचे, धमाके से मचा हड़कंप धू धू कर अंदर जल रही थीं दूकान ये पुरा मामला कोतवाली नगर के चौंकी सिविल लाईन का है पूरा मामला
अयोध्या
अयोध्या एसएसपी/ डीआईजी मुनिराज जी के द्वारा पुलिस बल के साथ होलिका दहन तथा शब ए बरात के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर तथा कोतवाली अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील होकर त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।ड्युटी पर लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आम जन से त्यौहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनाने व अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई!
अयोध्या
अयोध्या एसएसपी/ डीआईजी मुनिराज जी के निर्देश पर जनपद के कैंट पुलिस व चौकी प्रभारी हसनु कटरा प्रभारी ने अपने मय दलबल के साथ कैंट इलाके के दर्जनों स्थानों पर होलिका दहन को सकुशल संपन्न कराया मौके पर हस्नु कटरा चौंकी प्रभारी अरविन्द कुमार गुप्ता ने शैलेश कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहें वही थाना कैंट प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा भी अपने क्षेत्र में होलिका दहन पर जाकर होलिका दहन का कार्य शकुश्ल संपन करवाया!
अयोध्या
अयोध्या एसएसपी/ डीआईजी मुनिराज जी के निर्देश पर जनपद के सैकड़ों स्थानों पर अयोध्या पुलिस ने सकुशल होलिका दहन कराया, अयोध्या पुलिस ने हिन्दू मुस्लिम समुदाय से मिलजुल कर होली के त्यौहार को सकुशल मनाए जानें की अपील, हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगो ने गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए कई स्थान पर आपस में गले मिलकर होली की बधाई दी!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know