बलरामपुर। स्वास्थ्य विभाग के दवा व सामान खरीद में हुए घोटाले की जांच के लिए अभिलेख न देने का मामला गरमा गया है। पटल सहायकों से अभिलेख न मिलने की शिकायत के बाद अब सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने दोनों स्टोर प्रभारी फार्मासिस्ट समेत चार कर्मियों को नोटिस जारी कर शनिवार को कार्यालय में तलब किया है।
जिले में दवाओं की खरीद में हुई अनियमितता की जांच अयोध्या की विजिलेंस टीम कर रही है। टीम ने अधिकारियों को पत्र भेजकर खरीद से जुड़े अभिलेख मुहैया कराने को कहा था। लेकिन विभाग ने टीम को आवश्यक अभिलेख नहीं उपलब्ध कराए। इस पर विजिलेंस के अधिकारियों ने देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक को पत्र लिखकर अभिलेख मुहैया कराने में सहयोग मांगा था।
सीएमओ ने स्टेट बजट के सीएमएसडी स्टोर प्रभारी फार्मासिस्ट केके मालवीय, एनएचएम के स्टोर प्रभारी फार्मासिस्ट एमएम त्रिपाठी, एनएचएम के लेखा लिपिक रमाकांत व राज्य बजट के लिपिक दिलीप कुमार मौर्य को नोटिस दी है। इन सभी को जल्द से जल्द विजिलेंस टीम को अभिलेख उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। सीएमओ ने चेतावनी दी है कि अभिलेख न देने पर कर्मचारी को इसका दोषी माना जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि बैठक में विजिलेंस टीम को भेजे गए अभिलेखों की समीक्षा होगी। शनिवार को इन कर्मियों को बुलाया गया है। साथ ही टीम को भेजे गए अभिलेख अधूरे मिलने पर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know