बीडीओ ने ग्रामीणो संग चौपाल लगाकर,विकास कार्यों की परखी जमीनी हकीकत




बहराइच( ब्यूरो) शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकासखंड के दो गांवों में अधिकारियों को चौपाल लगा ग्रामीणो की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना है। इसी क्रम में शुक्रवार को मिहींपुरवा विकासखंड के बड़खड़िया एवं धर्मापुर गांव में खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह की देखरेख में चौपाल आयोजित की गयी। जंगल समीप गांव धर्मापुर में आयोजित चौपाल में पहुंचे खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने आवास, शौचालय, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, नाली, सड़क, खड़ंजा समेत कई विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीणो संग संवाद भी किया और उन्हें शासन की ओर से चलायी जा रही जनहित योजनाओं की भी जानकारी दी। चौपाल में ग्रामीणों ने गांव में उत्पन्न जलभराव, जर्जर पंचायत भवन, व्यकतिगत शौचालय, आयुष्मानकार्ड आदि की समस्याओं से भी बीडीओ मिहींपुरवा को अवगत कराया। बीडीओ मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगो ने शौचालय की समस्या बतायी है उन्हें तत्काल शौचालय दिया जायेगा तथा गांव में लगभग 600 लोगों का आयुष्मान कार्ड नही बना है। सभी लोगो को एक हफ्ते में आयुष्मान कार्ड बनाकर देने के निर्देश भी संबंधित कर्मचारियों को दिये। धर्मापुर में आयोजित चौपाल के दौरान खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी शैलेश सिंह तथा एडीओ कोआपरेटिव उमेश कुमार यादव विकास कार्यों की जमीनी हकीकत लेने गांव भ्रमण पर निकले। इस बीच  बीडीओ जब गांव में बने  सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां की व्यवस्था एंव साफ-सफाई से काफी प्रभावित हुए। ग्रामीणो  ने बताया कि सामुदायिक शौचालय  का संचालन काफी अच्छे ढ़ग से किया जा रहा है। बीडीओ मिहींपुरवा ने मौके पर मौजूद शौचालय की केयरटेकर मां दुर्गे समूह की महिला परमिला देवी को 50 रुपये का पुरस्कार देकर उसका उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने