राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।वृंदावन रोड स्थित गांव धोरेरा के समीप बाबा हबीब साहब उर्फ अददा वाले बाबा का मजार है जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा फोरलेन सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसमें भू माफिया वक्फ बोर्ड की संपत्ति दर्शा कर अवैध तरीके से कब्जा करने की फिराक में है असगर शाह पुत्र वंकट शाह निवासी अददा सय्यद बाबा धौरहरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैं अददा वाले बाबा की 70 साल से सेवा कर रहा हूं कुछ भू माफियाओं ने फर्जी वफ्फ बोर्ड कमेटी बनाकर बाबा की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं और सरकारी कामों में रुकावट का काम कर रहे हैं लेखपाल द्वारा उक्त भूमि की जांच रिपोर्ट में बताया कि यह संपत्ति वक्फ बोर्ड की नहीं है उक्त रिहायशी जगह असगर शाह की पत्नी सत्तौ के नाम मिले पट्टे की जमीन है हाल ही में असामाजिक तत्वों द्वारा अददा वाले बाबा की मजार पर एक बफ्फ बोर्ड लगा दिया गया है मजार के सेवायत असगर साह ने लिखित शिकायति प्रार्थना पत्र द्वारा कई बार नगर मजिस्ट्रेट तहसील दिवस आदि विभागों में शिकायत की लेकिन भू माफियाओं के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई भू माफियाओं का योगीराज में हौसले बुलंद हैं बाबा का खौफ नहीं है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know