जामियातुल मदीना की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ


उतरौला(बलरामपुर )
उतरौला नगर स्थित जामियातुल मदीना फैजाने ताजुशरिया में सोमवार से वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई। प्रधानाचार्य मौलाना मुबारक मदनी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में 56 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा के दौरान समय-समय पर शहर के प्रसिद्ध उलमा-ए-किराम के द्वारा निरीक्षण का सिलसिला रहेगा।
परीक्षा प्रमुख मौलाना शाने इलाही मदनी ने बताया कि 23 फरवरी से पूरे देश में जामियातुल मदीना की 244 शाखाओं में वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हो रही है जिसमें लगभग 15 हज़ार आलिम कोर्स के छात्र-छात्रा सम्मिलित हो रहे हैं।
जमियातुल मदीना की वार्षिक परीक्षा की सभी गतिविधियों का संचालन केन्द्रीय स्तर पर किया जाता है।
सभी छात्र-छात्राओं की एडमिट कार्ड स्टूडेण्ट मेनेजमेण्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी किए गए हैं। सम्पूर्ण भारत के छात्र - छात्राओं के लिए केन्द्रिय स्तर पर समान प्रश्नपत्र हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए देश में 20 कॉपी चेकिंग सेण्टर स्थापित किए गए हैं। जहाँ 150 अनुभवी अध्यापकों के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा के दौरान नकल व अन्य अनुचित माध्यमों के उपयोग को रोकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा पत्र लीक होने पर प्रश्नपत्र रद कर दिया जाएगा। प्रत्येक जामिअतुल मदीना में स्टाफ के अतिरिक्त अन्य शहरों से 255 कक्ष निरीक्षकों की नियुक्तियाँ की गई हैं जो परीक्षा पूर्ण होने तक उसी शहर में रह कर कड़ी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करवाएंगे।
उत्तर पुस्तिकाएं चैक होने के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं का पुनरीक्षण करवाया जाता है। पुनरीक्षण के पश्चात केन्द्रिय स्तर पर ही सभी जामियातुल मदीना का परिणाम एक साथ घोषित किया जाता है। इस परीक्षा परिणाम को जामियातुल मदीना की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। किसी भी विद्यार्थी को परिणाम पर संशय होने की स्थिति में रिचेक का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। एक या दो प्रश्नपत्रों में असफल होने पर परीक्षार्थियों के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने