लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को सौंपा।
कहा कि रोस्टिंग, लोकल फाल्ट एवं मौसम खराब के नाम पर ब्रेकडाउन होना आम बात है, जिससे जनता त्रस्त है।
बकाया विद्युत बिल वसूली में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। मनमाने तरीके से उपभोक्ताओं से बिल की वसूली की जाती है। बाद में विभाग के विद्युत माफिया सक्रिय होकर उपभोक्ताओं पर दबाव बनाते हैं। और पीडी एवं रिवाइंडिंग के नाम पर पैसों की बंदरबांट की जाती है। जिसमें विभाग के ही कुछ लाइनमैन एवं जेई शामिल है। जो विभाग की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। विभाग में तैनात मीटर रीडर रीडिंग नहीं करते हैं। आनेक उपभोक्ताओं द्वारा हर माह ऑनलाइन बिल जमा करने के बावजूद भी, मीटर में हजारों रुपए रीडिंग बैलेंस बताया जाता है। अनेक मोहल्लों एवं गांव में विद्युत पोल ना होने कारण उपभोक्ताओं द्वारा बांस बल्ली के सहारे अपने घरों तक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पोल लगवाने के नाम पर कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा 12 से 15 हज़ार रुपए का मांग किया जाता है। विद्युत संबंधी किसी प्रकार की समस्या होने पर उपभोक्ताओं द्वारा उपखंड अधिकारी उतरौला को फोन करने पर फोन कभी नहीं उठाया जाता है।
शेड्यूल के मुताबिक विद्युत आपूर्ति करने, विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच करवा कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उचित कार्रवाई ना होने पर धरना प्रदर्शन कर्मिक अनशन की चेतावनी भी दी है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know