जौनपुर। सांसद के हाथों वितरण हुआ दिव्यांग ट्राई साइकिल
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में शुक्रवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की संचालित ट्राईसाइकिल योजनांतर्गत विकास खंड परिसर में 57 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद बीपी सरोज रहे। ट्राई साइकिल को वितरण करने के पश्चात बीपी सरोज ने दिव्यांगजनों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया व हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।
इस मौके पर सांसद बीपी सरोज ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले के समाज में दिव्यांग जनों के प्रति लोगों में संकीर्ण मानसिकता थी किंतु अब केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उनके हित में चलाई गई विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया, जिससे लोगों को उनके प्रति सोच में बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनाने तथा उनके स्वावलंबन हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसमें दिव्यांग जनों द्वारा भी सहयोग किया जाए। कहा कि ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों के विकास को नई गति प्रदान करेगी जिससे वे विकास की मुख्यधारा में सहजता से जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी सिंह ने किया। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला,उपजिलाधिकारी मड़ियाहू लाल बहादुर ,बीडीओ प्रवीण कुमार त्रिपाठी ,सचिव अजय मिश्रा सहित दर्जनों दिव्यांगजन लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know