जौनपुर। होलिका दहन व होली पर्व को लेकर नवदुर्गा शिव मंदिर पर हुई बैठक
जौनपुर। नवदुर्गा शिव मंदिर (सद्भावना पुल)जौनपुर पर जनपद के सभी वरिष्ठ कर्मकांडी ब्राह्मणों की एक अतिआवश्यक बैठक आगामी होलिका दहन तथा बसंतोत्सव (होली) को लेकर की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होलिका दहन दिनांक 06/03/2023 दिन सोमवार को रात्रि 12:23 से 1:35 बजे के अंदर संपन्न होगा तथा उदयाकालीन चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा दिनांक 08/03/2023 बुधवार को बसंतोत्सव (होली) का पर्व मनाया जाएगा। क्योंकि होलिका दहन निशीथकालीन पूर्णिमा में ही किया जाता है तथा होली का पर्व उदयाकालीन प्रतिपदा को ही होना चाहिए। जिस आधार पर होलिका दहन दिनांक 06/03/2023 को रात्रि कालीन तथा होली का पर्व दिनांक 8 मार्च को सर्वत्र मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने की तथा संचालन पंडित आनंद कुमार मिश्र द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से पंडित अवधेश चतुर्वेदी, आचार्य (डॉ.) रजनी कांत द्विवेदी, पंडित वेद प्रकाश पांडेय, पंडित सर्विंद्र उपाध्याय, डॉ. गंगाधर शुक्ला, डॉ दिव्येन्दु मिश्र, पंडित राम सकल पांडेय, पंडित आलोकनाथ पांडेय, पंडित प्रमोद मिश्रा और पंडित अमित चतुर्वेदी आदि अनेकों विद्वान ब्राह्मणों ने अपने अपने विचार रखें, जिसके आधार पर उपरोक्त निर्णय लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know