औरैया // शेरगढ़ घाट स्थित यमुना नदी पुल की मरम्मत का काम करीब 4 माह बाद भी शुरू नहीं हो सका है, जबकि बजट काफी पहले ही जारी हो चुका है इधर, वित्तीय वर्ष समाप्त होने और शासन से निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र न मिलने से निर्माण को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगने लगी है विभागीय अधिकारी भी टेंडर प्रक्रिया कराने के बाद भी संशय में हैं पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के भेजे गए प्रस्ताव के बाद शासन ने 1.13 करोड़ स्वीकृत कर दिए थे इस बजट से पुल के जर्जर हिस्से की मरम्मत, पुल के बीयरिंग, रेलिंग समेत अन्य कार्य कराए जाने हैं बजट मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने अपने स्तर पर टेंडर प्रक्रिया भी करा दी, मगर अभी तक शासन से स्वीकृति पत्र नहीं मिला इस कारण टेंडर प्रक्रिया खुलने के साथ ही निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है वहीं 10 नवंबर से जिलाधिकारी के आदेश पर बंद हुए भारी वाहनों को आज भी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होकर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जिससे यात्रियों और ड्राइवरों को परेशानी उठानी पड़ती है।
औरैया :- बजट जारी होने के बाद भी पुल की मरम्मत का इंतजार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know