श्री राम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान मेला व आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
 उतरौला(बलरामपुर) शनिवार कोश्री राम तीर्थ चौधरी पी जी कॉलेज इमिलिया बनघुसरा उतरौला बलरामपुर में दुर्गा कला केंद्र लखनऊ व तराई साइंस सोसायटी (विपनेट) बलरामपुर व विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में एक विज्ञान मेला एवं आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
         कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा  ने दीप प्रज्ववलन के साथ किया।कार्यक्रम में श्री राम तीर्थ चौधरी पी जी कॉलेज इमिलिया बनघुसरा,शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इमिलिया,श्री राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज इमिलिया,श्री राम तीर्थ चौधरी पब्लिक स्कूल इमिलिया,भारतीय इंटर कॉलेज उतरौला, श्री राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज गौर गुमड़ी,लोकहित इंटर कॉलेज दुधरा गैंडास बुजुर्ग,सेंट जार्ज इंटर कॉलेज बलरामपुर,मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर,व अनेक विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत रूप से प्रतिभाग किया।प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने अपने प्रोजेक्ट मॉडल व प्रोटोटाइप के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर सजीव प्रस्तुतिकरण किया।
जीरो बजट खेती,सोलर ऊर्जा,लघु मध्यम कुटीर उद्योग,पवन चक्की,रोबोट,वायु प्रदूषण,ड्रोन सुरक्षा यंत्र,आदि आकर्षण के केंद्र में रहे।
आयोजक संस्थान के प्राचार्य डॉ एच डी वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के एक दर्जन से अधिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया व अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के समन्वयक तराई साइंस सोसायटी के कोऑर्डिनेटर के के मिश्र , दुर्गा कला केंद्र के आशुतोष पाठक,संतोष कसौधन,दिलीप मिश्र व महाविद्यालय परिवार के सभी प्रवक्तागणों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विभिन्न विषयों पर व्यापक जनकारी प्रदान की।कार्यक्रम में जनपद के पायनियर इंटर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी,एम जे एक्टिविटी इंटर कॉलेज के प्रबंधक  समीर रिजवी  , स्कॉलर अकादमी इंटर कॉलेज के निदेशक  असलम शेर खान,डॉक्टर पम्मी पांडेय ,व यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर एसोसिएशन बलरामपुर के सभी सदस्य उपस्थित रहे व निर्णायक की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम को डॉ पवन नन्दा जी,डॉ आर एस सिंह,डॉ सी एम वर्मा,मंशाराम यादव,अंशु वर्मा,फातिमा खातून,मोहिनी मिश्र,प्रतीक्षा सिंह,जितेंद्र सिंह राठौड़,लक्ष्मी वर्मा,पूजा वर्मा,किरण चौधरी,संदीप यादव,राधेकृष्ण श्रीवास्तव, ऊषा शुक्ला, के के दुबे,रामजानकी गुप्ता,संदीप गुप्ता,सैफ मोहम्मद,मोहम्मद हासिम के साथ साथ सभी प्रवक्ता एवं विद्वत जन उपस्थित रहें।
समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया व वरियता सूची में स्थान बनाने वालों को मेडल पहना कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु डीआरडीओ के वैज्ञानिक व प्रबंधन सलाहकार इंजी0 कृष्णकांत वर्मा,इंजी0 रविकांत वर्मा,इंजी0 शिवाकांत वर्मा,अमृता वर्मा व सुनीता वर्मा ने सभी को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने