राजकुमार गुप्ता
वृन्दावन।छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम में ठाकुर श्री राधिका बिहारी जू महाराज का त्रिदिवसीय वार्षिक पाटोत्सव एवं होली महोत्सव विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया है।महोत्सव का शुभारंभ महामंडलेश्वर साध्वी राधिका साधिका पुरी जटा वाली मां ने ठाकुर राधिका बिहारी जू महाराज एवं अपने सदगुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी कपिलानन्द महाराज ,ब्रह्मलीन साध्वी गोपी वाला मां व ब्रह्मलीन स्वामी गोकुलानंद महाराज आदि के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पूजन-अर्चन करके किया।साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीकपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम लगभग 90 वर्ष पुराना है।यह श्रीधाम वृन्दावन का अत्यंत प्राचीन व ऐतिहासिक स्थल है।यहां के पूर्ववर्ती संतों ने अत्यंत घनघोर व कठिन भगवद साधना करके असंख्य व्यक्तियों का कल्याण किया है।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीकपिल कुटीर सांख्य योग आश्रम की संस्थापक ब्रह्मलीन साध्वी गोपी वाला मां परम् वीतरागी, भजनानंदी, विरक्त एवं निस्पृह संत थीं।प्राचीन काल में इस स्थान पर घोर जंगल था।हिंसक प्रवृत्ति के पशु यहां विचरण किया करते थे।जिनके द्वारा आए दिन कोई न कोई हादसा हो जाता था।इस सब के मध्य भी साध्वी गोपी वाला मां ने यहां रहकर घोर भगवद साधना की।
ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि ब्रह्मलीन साध्वी गोपी वाला मां अत्यंत सिद्ध व चमत्कारिक संत थीं।उनके द्वारा कही गई बात अक्षरश: सत्य सिद्ध होती थी।एक बार कुछ चोर रात्रि में मां के आश्रम में चोरी करके कुछ सामान ले गए।चोर जैसे ही चोरी करके आश्रम से बाहर निकले तो वे अंधे हो गए।इस पर वे साध्वी गोपी वाला मां के चरणों पर आ गिरे और अपने द्वारा किए गए दुष्कृत्य की माफी मांगी।इस पर अत्यंत दयालु साध्वी मां ने उनके उपर अपने कमंडल का जल छिड़क दिया।जल के छिडकते ही उन सभी के नेत्रों में फिर से ज्योति आ गई।
अपराह्न ठाकुर राधिका बिहारी जू महाराज की दिव्य व भव्य शोभायात्रा समूचे नगर में अत्यंत धूमधाम व गाजे बाजे के साथ निकाली गई।जिसमें ब्रह्मलीन स्वामी कपिलानंद महाराज,ब्रह्मलीन साध्वी गोपी वाला मां, ब्रह्मलीन स्वामी गोकुलानंद महाराज आदि के चित्रपट शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।कई बैंडों के द्वारा भक्ति रस से सराबोर भजनों व पदों का एवं होली के रसियों का सुमधुर गायन हो रहा था।महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक नृत्य कर रहीं थीं।शोभायात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व आरती उतारकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानन्द महाराज, स्वामी भुवनानंद महाराज, स्वामी आत्मानंद महाराज,प्रेम मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी अजय त्रिपाठी, स्वामी परमानंद महाराज,भागवताचार्य आशानन्द शास्त्री, पूर्णिमा साधिका, नमिता साधिका, राजू शर्मा, पूनम उपाध्याय, पुरुषोत्तम गौतम, रामप्रकाश सक्सैना, डॉ. राधाकांत शर्मा, देवीसिंह कुंतल, रामदेव सिंह भगौर, पप्पू सरदार, सुरेश चंद्र सक्सैना,बलवीर सिंह,मोहन सिंह,कमल सिंह, जितेंद्र ठाकुर, भगवान दास,मनोज अग्रवाल, लक्ष्मी शर्मा, राखी मंडल, काकौली दास, पवन गौतम आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।
इसके साथ ही आश्रम परिसर की यज्ञशाला में विश्व कल्याणार्थ वृहद यज्ञ का शुभारंभ हो गया है।जिसमें अनेक संत, विप्र व भक्त-श्रृद्धालु आहुतियां दे रहे हैं।यह यज्ञ 4 मार्च तक निरंतर चलेगा।इसके अलावा श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ भी प्रारम्भ हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know