जौनपुर। समूह में रहने व जिम्मेदारियों को साझा करने के लिए आवश्यक क्षमता विकसित करता है–राज यादव

जौनपुर। सिद्दीकपुर के राम किशुन सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राज यादव, जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है एवम छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शित ऊर्जा और भावना को दर्शाता है। नीला रंग उस ब्रह्मांड को दर्शाता है, जिसमें एनएसएस एक छोटा सा हिस्सा है, जो मानव जाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है। छात्रों के अंदर उत्तम नैतिक व चारित्रिक गुणों का विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का अंतिम लक्ष्य है। श्रेष्ठ गुणों वाला व्यक्ति की समाज और देश को नई दिशा दे सकता है तथा समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के सामाजिक गुणों का विकास करना ही एन. एस. एस. का मुख्य उद्देश्य है। अंगतुको के प्रति धन्यवाद् ज्ञापन प्राचार्य आर.पी.सिंह जी ने किया। इस मौके पर डॉ अरविंद उपाध्याय,धनंजय,अजीत सिंह,समर चौहान,शेष कुमार यादव, श्वेक्षा प्रजापति, आनंद दुबे, श्याम बिहारी यादव,पूनम मौर्य,रमेश चन्द्र मालवीय, शरद सिंह,अंबुज सिंह,नीलेश पाठक,आलोक श्रीवास्तव,सोनी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने