जौनपुर। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के जनपद इकाई की बैठक बैठक जिलाध्यक्ष राय सिंह की अध्यक्षता में नगर के बड़े हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुई। इस मौके पर सर्व प्रथम प्रदेश सचिव श्रवण साहू ने केंद्र व प्रदेश में हो रहे संगठन की उपलब्धि के बारे में बताया। साथ ही जौनपुर 200 से अधिक अभिकर्ताओं को संगठन में जुड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनपद के सभी तहसीलों से आए सभी अभिकर्ताओं ने सदस्यता फार्म लेकर सदस्यता ग्रहण की। तत्पश्चात जिला महासचिव चंद्र प्रकाश मौर्य ने अभिकर्ता के अधिकार क्षेत्र के बारे बताया। साथ ही सभी से डाकघर की समस्याओं को रखने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में अभिकर्ताओं ने अपनी समस्याएं सदन में रखीं जहां अध्यक्ष, महासचिव आदि ने समस्याओं का निवारण किया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जनपद में किसी भी महिला एवं पुरुष अभिकर्ताओं के साथ किसी भी तरह शोषण स्वीकार नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष आलोक वैश्य ने किया। समापन की घोषणा करते हुए महिला उपाध्यक्ष सरोज गुप्ता ने सिंगरामऊ के आजाद मौर्य, सिकरारा के अखिलेश सिंह, हृदय नारायण यादव, रामदयालगंज के छोटे लाल पाल, संतोष मौर्या, गौराबादशाहपुर के मनीष केसरी, फतेहगंज के महेंद्र यादव, राकेश अग्रहरि, शाहगंज के उमेश चतुर्वेदी, प्रधान डाकघर की चंद्रावती शर्मा सहित अन्य सभी अभिकर्ताओं का आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष संतोष प्रजापति, विशाल श्रीवास्तव, मनीष कश्यप, विजय अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, श्रीमती गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know