जनपद-महराजगंज जिले के विकास खंड लक्ष्मीपुर के विकास के लिए भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक ने बुद्ध के ननिहाल देवदह में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ( दयालु ) को 8 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री मिश्र एवं नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी दोनो ने ही समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा देते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
प्रभारी मंत्री को दिए गए मांग पत्र में प्रमुख रूप से --
1= ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर में जो कि सोहगी बरवां वन्यजीव अभ्यारण के अधीन है, में स्थिति ट्राम-वे को पर्यटन रेल के रूप में विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पुनः संचालित कराने।
2= ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर से वन ग्रामों क्रमशः अचलगढ़ नर्सरी, तिनकोनिया नर्सरी, बेलौहा नर्सरी एवं कानपुर नर्सरी में आवागमन हेतु मार्ग से जोड़ने।
3= ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर में मुख्य मार्ग को समुचित चौड़ीकरण कर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने।
4= महात्मा बुद्ध के ननिहाल देवदह को पर्यटन केंद्र में विकसित करने एवं ट्राम-वे रेल को वहां तक चलाने के संबंध में।
5= ग्राम कोट कम्हरिया के टोला पटखौली के पूरब स्थित नहर पर जन सामान्य के आवागमन हेतु सेतु बनवाने।
6= ग्राम टेढ़ी व दशरथपुर ग्राम पंचायतों के लगभग एक दर्जन टोले रोहिन नदी के पास स्थित है, जहां की आबादी लगभग 8000 है। जहां बरसात के दिनों में पैदल चलना भी संभव नहीं होता यहां रोहिन नदी पर सेतु बनवाने।
7= ग्राम पंचायत एकमा लक्ष्मीपुर को टाउन एरिया बनवाने तथा
8= ग्राम सेमरहवा में रोहिन नदी पर सेतु बनवाने की मांग शामिल है।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश मिश्र,राम सहाय पांडेय, बजरंग दल संयोजक सूरज मद्धेशिया, विहिप प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिलीप चौधरी, हेमंत यादव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know