*भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत*
विकासखंड सहजनवा अंतर्गत ग्राम पंचायत भपसा में ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर बताया की
2015 से 2020 तक के बीच में तमाम विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता भ्रष्टाचार तथा कागज में दिखावा है जबकि हकीकत में कोई विकास नहीं हुआ है जो अनियमितता हुआ है वह निम्न है। वही ग्राम सभा में कई लोगों का अभी तक सार्वजनिक शौचालय नहीं बना है, और शौचालय की सूची में नाम भी है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि पैसा अभी तक नहीं मिला है। सार्वजनिक नाली का कभी रखरखाव भी नहीं हुआ है। तथा सफाई कर्मी द्वारा साफ-सफाई भी नहीं किया जाता है सफाई कर्मी भी गांव में ही आते हैं लेकिन पूरे गांव का नजारा देख कर वापस चले जाते हैं। ग्राम सभा में अब तक, न हीं खड़ंजा का निर्माण कार्य हुआ, नहीं मरम्मत कार्य हुआ, ना ही किसी पात्र को आवास मिला, नहीं मौखिक कोई ऐसा कार्य हुआ है जिससे गांव का विकास हुआ,
वह ग्रामीणों ने प्रधान, व विकास खंड अधिकारी,और सचिव के खिलाफ प्रदर्शन भी किए, वही ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में विकास के नाम पर सिर्फ फर्जीवाड़ा हुआ है। कागज में तो विकास ही विकास लेकिन मौखिक पर ग्रामसभा वासियों के साथ सिर्फ किया गया है खिलवाड़ ग्रामीणों ने बताया मेरी ग्राम सभा में बीते कई साल बीत गए लेकिन जितनी बार विकास खंड अधिकारी ,ग्राम सचिव, वह जितने भी जिम्मेदार निरीक्षण करने पहुंचते हैं। वह सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें और दिलासा दिला कर वापस लौट जाते हैं। वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया, आज तक हम लोग शिकायत पर शिकायत किए जाते हैं लेकिन हम लोगो के लिए कोई जिम्मेदार आगे नहीं आता है, हमारे ग्राम सभा में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है
उक्त संदर्भ मे जब खंड विकास अधिकारी से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम छुट्टी पर हैं।इस प्रकरण में एडीओ पंचायत रामगोपाल त्रिपाठी से जानकारी ले लीजिए एडीओ पंचायत साहब ने कहा मामला हमारे संज्ञान में नहीं था, अगर शिकायत हुई है तो जांच करा कर निस्तारण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know