बलरामपुर//एम एल के पी जी कॉलेज के बीसीए विभाग की ओर से बुधवार को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में एम एस एम ई डेवलपमेंट एवं फैसिलिटेशन विभाग प्रयागराज द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के बारे में जानकारी दी गई।
सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्र ने कहा कि यह सेमिनार छात्रों के लिए व्यवसायिक दृष्टिकोण से लाभकारी सिद्ध होगा। मुख्य वक्ता इन्वेस्टिगेटर एमएसएमई डी एफ ओ प्रयागराज एस के गंगल ने उद्यमिता के उपयोग विषय पर विधिवत जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि छात्र-छात्राओं को अपने कार्य को दृढ़तापूर्वक करने के साथ ही जोखिम लेने की आवश्यकता है।एमएसएमई के एस एस ओ प्रेमचंद ने उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीसीए विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में फ़ूड एक्सपर्ट मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट सिलेक्शन ए के सिंह सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय प्लेसमेंट प्रभारी डॉ बसंत कुमार ,डॉ राजन प्रातप सिंह व डॉ कृतिका तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर विभाग के डॉ मसूद मुराद,डॉ अभिषेक सिंह व आशीष आदि मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know