जौनपुर। टीबी मुक्त भारत को बनाना है मुख्य लक्ष्य-सीएमओ

जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ के द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए क्षय रोगियों को न्यूट्रीशनल एवं वोकेशनल सपोर्ट करते हुए जनवरी माह के 85 नए क्षय मरीज एवं पुराने मरीज को पोषण किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सी.एम.ओ. डॉ लक्ष्मी सिंह व विशिष्ट अतिथि जमुना शंकर पाण्डेय प्रकाश ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया, सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत अंजू मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने क्षय रोगियों को नियमित रूप से दवा एवं सही खान पान लेने के लिए सलाह दी।विशिष्ट अतिथि जमुनाशंकर पाण्डेय ने संस्था सचिव/प्रबन्धक डॉ. अंजू सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की आप पुरे जिले को गौरवान्वित कर रही हैं।संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने उपस्थित अतिथियों को एवं क्षय रोगियों को होली की व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए अग्रिम बधाई / शुभकामनाएं देते हुए कहा की क्षय मुक्त समाज के लिए सरकार के साथ साथ हम सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ जुटना होगा।संस्था प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए भी डॉ.लक्ष्मी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।संस्था की सांस्कृतिक कार्यक्रम टीम शम्भूलाल, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार के द्वारा टी.बी. जागरूकता एवं होली के गीत प्रस्तुत किए। संचालन अजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर अति०प्रा०स्वस्थ्य सिंगरामऊ के डॉ. अभिषेक वर्मा, एल.टी. सी.एल. निगम, आशुतोष सिंह, लालमणि मिश्र, सत्यजीत मौर्य, प्रीती बरनवाल, नीतू, सुजीता, अंकिता मिश्रा, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने