उतरौला(बलरामपुर) मुस्लिमों के पर्व शबे-बारात को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कब्रिस्तानों,दरगाह व मस्जिदों की साफ सफाई भी की जा रही है।शबे-बारात सात मार्च को मनाई जाएगी। इसे लेकर क्षेत्र भर में तैयारियां चल रही हैं।
तहसील क्षेत्र में नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सभी कब्रिस्तानों पर साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है और रोशनी के लिए खंबे लगाए जा रहे हैं।बताते चलें कि मंगलवार को मुस्लिमों का पर्व शबे-बारात मनाया जाना है ,इस दिन मुस्लिम मस्जिदों में पूरी रात जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं और कब्रिस्तान पर जाकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर रोशनी जलाकर फातिहा पढ़ते हैं और इसाले सवाब करते हैं।नगर के शाहजहानी दरगाह,हजरत मोटे शाह की दरगाह पर मुस्लिम समाज का हुजूम रहता है।इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में चीती,बनकटवा,बढ़या पकड़ी,महदेइया,चमरूपुर,जाफराबाद,कपौव्वा शेर पुर आदि गांवों में रातभर मस्जिदें गुलजार रहती हैं,रातभर इबादत का सिलसिला चलता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know