एन.एस.एस. शिविर के तीसरे दिन चलाया गया पर्यावरण जागरूकता एवं जल संरक्षण अभियान
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: राजकीय रमाबाई स्नाकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में चल रहे एन.एस.एस. शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ भानु प्रताप राय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा यादव के निर्देशन में शिविरार्थी छात्राओं द्वारा बरवां नासिरपुर एवं सुड़ारी गांव में पर्यावरण जागरूकता एवं जल संरक्षण अभियान चलाया गया। इसमें समस्त ग्रामीणों से आह्वान किया गया कि वे न सिर्फ खुद पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक हों बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। छात्राओं ने बताया कि जागरूकता के आधार पर ही पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। छात्राओं ने लोगों से आग्रह किया कि न सिर्फ वे खुद, अपने घर व आसपास के क्षेत्र को साफ़-सुथरा रखें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए एवं वर्षा के जल का संरक्षण करें । जागरूकता के आधार पर ही पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। जिस प्रकार से लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, वह आने वाले समय के लिए काफी हानिकारक है। इसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पर्यावरण को लेकर सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। सभी के संयुक्त सहयोग से ही पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है एवं जल की कमी को दूर किया जा सकता है । छात्राओं द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि वे सड़क पर या गलियों में कूड़ा करकट न फेंकें। गन्ने की सूखी पत्ती न जलाएं। इससे पर्यावरण का क्षय होता है। आज के द्वितीय सत्र में शिवांगी त्रिपाठी (उप-निरीक्षक) एवं आकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 की पुलिस अधिकारियों की टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के विविध आयामों, मुश्किल परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा कैसे करें आदि विषयों पर विस्तृत जानकारियां दीं। साथ ही महाविद्यालय की हिन्दी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सुधा ने महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन विषय पर अपने ज्ञान एवं अनुभव साझा किए । छात्राओं से व्यावहारिक धरातल पर होने वाले शोषण, अन्याय आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दीं एवं आज के समय में शोषण से कैसे बचें, स्वयं को कैसे सक्षम बनाएं आदि के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारियाँ दीं। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। संध्याकालीन तृतीय सत्र में शिविरार्थी छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know