जामियातुल मदीना फैजाने ताजुशरिया पटेल नगर उतरौला के सालाना जलसे का आयोजन शनिवार शाम मसूदिया पार्क में किया गया है।
शाहजहांपुर के मौलाना अताउल मुस्तफा, कानपुर के मौलाना मुशाहिद मदनी, जहांगीरगंज के मौलाना आसिफ रजा, टांडा के मौलाना अबुतलहा व मदरसा प्रिंसिपल मोहम्मद मुबारक मदनी, मौलाना मोहम्मद कमाल अख्तर रजवी, मौलाना मोहम्मद जुबेर रज़ा द्वारा 5 माह में इमामत का कोर्स करने वाले 13 तलबा को दस्तार बांधकर सनद के साथ सम्मानित किया गया। मदरसा प्रिंसिपल मौलाना मुबारक मदनी ने कहा कि आज दस्तार में 13 तलबा को इमामत का दस्तार बांधा गया है। यह सभी इमाम पहले से ही मुफ्ती, आलिम, फाजिल व कारी का सनद प्राप्त कर चुके हैं। अब यह तलबा भी किसी मौलवी की तरह इस्लाम धर्म की जानकारी देने के साथ इमामत करने का हक रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिनी तालीम याफ्ता तलबा पूरे खानदान व समाज को सवार सकता है। जलसे का निजामत दावते इस्लामी अबु तलहा ने किया। सलातो सलाम के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली व अमनो अमान की दुआ के बाद जलसा का समापन किया गया। जलसे में रईस बेग, शमशेर अली अत्तारी, मौलाना हबीबुरर्हमान, अब्दुल रहमान, आरिफ अत्तारी समेत भारी संख्या में अभिभावक व अकीदतमंद मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know