अयोध्या।
मनौतियो को पूरा करने वाली मरी माता का सज गया दरबार।नवरात्रि के प्रथम दिन अलौकिक दर्शन देंगी माता।मंदिर के महंत ने कहा।मां के दरबार में तैयारी पूरी।गुप्तार घाट के सरयू तट पर मारी माता का है दिव्य स्थान।
अयोध्या।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की कुलदेवी बड़ी देवकाली माता का सजाया गया भव्य दरबार।नवरात्रि के प्रथम दिन अलौकिक दर्शन देंगी माता।मां के दरबार में तैयारी हुई पूरी।दरबार पर आए हुए भक्तों की करती है मनौतियो पूरी।बड़ी देवकाली मंदिर के महंत गौरव पाठक ने दी जानकारी।
अयोध्या।
अभी तक बोर्ड परीक्षा की जांचीं गईं 50 हजार कॉपियां, 28 लाख बाकी, मूल्यांकन में गैरहाजिर रहे 768 परीक्षक। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में मंगलवार को कुल 768 परीक्षक गैरहाजिर रहे, जबकि आवंटित 1833 में से 1065 परीक्षकों ने कॉपियां जांची। अब तक 94,468 कॉपियां जांची जा चुकी हैं, CN जबकि अवशेष 28,01,107 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जानी है। सोमवार को बहिष्कार का प्रभाव पड़ा था, लेकिन मंगलवार को सामान्य रहा। आज मूल्यांकन केंद्र पर किसी प्रकार का कोई व्यवधान या बहिष्कार किसी भी परीक्षक अथवा संघ द्वारा नहीं किया गया।
अयोध्या
बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम ने की छापेमारी, मिली 10 लाख से ज्यादा की अनियमितता। वाणिज्यकर विभाग को सूचना मिली थी कि ठठरहिया मोहल्ला स्थित बर्तन के थोक कारोबारी प्रतिष्ठान राजकुमार बर्तन भंडार की ओर से जीएसटी की चोरी की जा रही है। राज्य जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में तीन वाहनों से पहुंची जीएसटी अधिकारियों की टीम ने बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान पहुंच जांच पड़ताल की। जीएसटी के मद में 10-11 लाख रुपये की अनियमितता मिली।
अयोध्या।
विक्रमादित्य महोत्सव और श्री राम जन्मोत्सव के तत्वावधान में अयोध्या के सैकड़ों की संख्या में साधु संतों ने रामकोट की परिक्रमा कर राम जन्मोत्सव की शुरुआत की। परिक्रमा प्रारंभ करने से पहले रामकोट परिसर की सुरक्षा में तैनात भगवान मत गजेंद्र का पूजन अर्चन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know