अयोध्या
जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने आदेश निर्गत कर होली के पर्व को देखते हुए दिनांक 8 मार्च को जनपद की सभी शराब भांग व बियर की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश निर्गत किया है। साथ ही इस आदेश को सख्ती से पालन कराने के लिए करने के लिए सभी पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं यदि कहीं कोई हुल्लड़ बाजी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
अयोध्या।
होली और गुड़ी पड़वा जैसे कई त्योहार रहेंगे, मार्च महीने में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि इस महीने बैंक में कितने दिन काम-काज होगा। मार्च में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इस महीने 4 रविवार और 2 शनिवार को बैंकों में काम नहीं होगा। इसके अलावा 6 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। होली और गुडी पडवा समेत कई त्योहारों पर बैंक बंद मार्च में होली के अलावा गुड़ी पड़वा और रामनवमी जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे। इन त्योहारों पर अगल-अलग राज्यों में बैंकों में काम काज नहीं होगा। यहां हम आपको मार्च महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट बता रहे हैं, ताकि आप बैंक से जुड़े काम निपटा सकें। बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती। RBI के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है।
अयोध्या।
पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुराय में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने श को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को।जानकारी मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरायँ निवासी शुशील कुमार पांडेय पुत्र स्वर्गीय धनुषधारी पांडेय ने जो नशे का काफी आदी था उसने शुक्रवार को लगभग साढ़े बारह बजे अपने कमरे में तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना की सूचना मृतक के छोटे भाई सुजीत कुमार ने पटरंगा पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पटरंगा थाना की हाइवे चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंहतत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर लटक रहे शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे मैं लेकर पीएम के जिला मुख्यालय भेज दिया।इस सम्बन्ध हाइवे चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुराय गांव निवासी शुशील कुमार पांडेय पुत्र धनुषधारी पांडेय 35 वर्ष जो नशे का आदि था उसने अपने कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या करली है।मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
अयोध्या।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की प्रेरणा से श्रीराम जन्म महोत्सव का अयोध्या में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की पूर्व संध्या से श्री राम नवमी तक किया जाएगा। इसके अंतर्गत श्रीराम कोट की परिक्रमा, विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल के विशेष सानिध्य में संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए तीन कलश तिवारी मंदिर के महंत वशिष्ठ पीठाधीश्वर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या एक वैश्विक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अपने वैभव पर स्थापित होने जा रही है। इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से लेकर श्री राम नवमी तक श्रीराम जन्ममहोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस निमित्त एक समिति का निर्माण किया गया है, जो विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद के विभिन्न आयामों पर चिंतन करते हुए आयोजन को भव्य रूप प्रदान करेगी। पांच जिलों की विभिन्न तहसीलों से भारतीय परंपरा के खेलों की टीमों को किया जाएगा आमंत्रित इस अवसर पर आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री गोपाल ने बताया कि अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवीपाटन मंडल, बस्ती मंडल और अयोध्या मंडल के 5 जनपदों को केंद्रित यह भव्य आयोजन प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत बस्ती, गोंडा, अंबेडकरनगर, अयोध्या और बाराबंकी के विभिन्न तहसीलों से भारतीय परंपरा के खेलों की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न खेलों को अलग-अलग दिन प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के भारतीय खेलों को समर्पित खेल फेडरेशनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इन खेलों के अंतर्गत कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, तीरंदाजी, आत्या - पात्या, तलवारबाजी इत्यादि खेलों का प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता विभिन्न अवसरों पर आयोजित होगी। साथ ही साथ संस्कृति, कला के संगम के रूप में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है।
पंचकोसी परिक्रमा पथ पर साइकिल रेस के साथ श्री राम के लिए होगी दौड़, जिसमें वर्ष प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर श्री राम कोर्ट की परिक्रमा के साथ नौ दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ होगा। अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में साइकिल रेस और श्री राम के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा। श्रीरामचरितमानस का नवाह्न पारायण के बाद मानस जयंती का आयोजन होगा। प्रत्येक दिन श्रीराम कथा के सत्र तथा संगीत, नृत्य एवं विभिन्न कलाओं के अन्यान्य विधाओं का प्रदर्शन, मंचन, श्री राम, रामायण और राष्ट्र को समर्पित कवि सम्मेलन भी आयोजित है। विभिन्न कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र श्रीराम की पैड़ी एवं नया घाट स्थित आरती स्थल होगा। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं, नवोदित कलाकारों तथा नवोदित कथावाचकों को सुयोग्य अवसर प्राप्त होगा। विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली रामचरितमानस की गायन टोलियों को भी इस अवसर पर आमंत्रित करके उनके द्वारा नौदिवसीय श्रीरामचरितमानस गायन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहा कि संपूर्ण विश्व की दृष्टि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर पर है। सारा जगत आशा भरी निगाहों से श्रीराम जन्मभूमि के भव्य निर्माण की ओर देख रहा है, वर्तमान कालखंड सनातन आध्यात्मिक परंपराओं के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान तथा मां भारती के पुनर्वैभव का साक्षी बन रहा है। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्रेरित श्री राम जन्ममहोत्सव कार्यक्रम की भूमिका अयोध्या क्षेत्र में सांस्कृतिक गौरव को पुनर्प्रतिष्ठित करने में अत्यंत सहायक होगी। हम सभी लोग पूर्ण मनोयोग से इस आयोजन में लगें। निश्चित रूप से यह आयोजन संपूर्ण जगत के श्रद्धा का केंद्र बनेगा। श्री राम जन्ममहोत्सव समिति के कार्यालय का शुभारंभ तीन कलश तिवारी मंदिर में किया गया। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र, ई. रवि तिवारी, प्रख्यात आशुकवि अशोक टाटम्बरी, सुमधुर, सर्वग्य सिंह आदि उपस्थित रहे।
अयोध्या।
तारुन ब्लाक के शेरपुर खपरैला बाजार स्थित डॉ0 लोहिया इंटर कालेज के वार्षिक सम्मान समारोह में रविवार को समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं का होगा जमावड़ा। विद्यालय के प्रबंधक व कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्ब प्रदेश सचिव पारसनाथ यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्ब कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद,राम मूर्ति वर्मा, तेज नरायन पाण्डेय, आनंद सेन यादव,पूर्ब एमएलसी हीरालाल यादव,पूर्ब विधायक जय शंकर पाण्डेय सहित गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, रहेंगे मौजूद। विद्यालय कमेटी अध्यक्ष राकेश चौरसिया व प्रधानाचार्या उषा मिश्रा ने बताया कि आगन्तुको के स्वागत को तैयारियां अंतिम चरण में है। इसमें राजनैतिक समाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो के अलावा सम्भ्रांत लोगो को भी किया गया हैं आमंत्रित। मेहमानों के स्वागत को दुल्हन की तरह सजाया रहा हैं विद्यालय।
अयोध्या।
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 48 वां स्थापना दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत कुलपति व कुलसचिव उमानाथ तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सर्वप्रथम वाॅयस इंडिया की विजेता निष्ठा शर्मा व हर्षित शर्मा ने सेव वाटर सेव लाइफ के गीत ने दर्शकों गुनगुनाने को मजबूर किया। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा कह दू तुम्हें, क्या चूप रहॅू गीत ने श्रोताओं को मदमस्त कर दिया। इसी क्रम में आस्था त्रिपाठी द्वारा सोलो नृत्य का मनोहारी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों द्वारा श्री गणेश देवा... भक्ति गीत गाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। नाट्य प्रस्तुति छात्र-छात्राओं सधे अभिनय द्वारा किया गया। समूह गायन भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें बचपन तो गया जवानी भी गई। वहीं जुबैनूदीन व श्रेया द्वारा गीत प्रस्तृत की गई। नृत्य के अगले क्रम में दिवांशी सिंह ने मल्हारी नृत्य प्रस्तृत किया। बाॅसुरी वादन में कार्तिक लखवानी ने सुरीली तान से मंत्रमुग्ध कर दिया सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय कला और ज्ञान का केन्द्र है। अवध की शान का मन्दिर है। 48 वर्षों में अवध विश्वविद्यालय पूरे क्षेत्र में ज्ञान का कुॅज होकर स्थापित हो चुका है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कला का दीपक व ज्ञान का प्रकाश फैलाया है वहीं विज्ञान ने इस क्षेत्र को सिचिंत किया है। विश्वविद्यालय ने पिछले वर्षो में कई प्रतिमान स्थापित किए है। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किए है जिसमें उन्होंने 11 स्वर्ण पदक व बहुत सारे कांस्य व रजक पदक अर्जित किए है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा 24 शोध परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। आने वाले समय में इनकी उपब्धियां संस्थान को एक नई पहचान दिलायेंगी। कुलपति ने बताया कि अपना विश्वविद्यालय एक विशाल विश्वविद्यालय है। इसका परिक्षेत्र सात जनपदों में फैला है। इसमें करीब 750 महाविद्यालय सम्बद्ध है। करीब 7 लाख विद्यार्थी प्रतिवर्ष शिक्षित हो रहे है। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि इस वर्ष दीक्षांत समारोह में करीब दो लाख उपाधियां छात्रों को दी जायेगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न विषयों के सर्वोच्च अंक प्राप्त 127 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय पठन-पाठन के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्णतः लागू करने की ओर अग्रसर है। छात्रों के लिए स्किल डेवलपमेंट पर कार्य किया जा रहा है। टूरिष्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इत्र के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में विद्यार्थियों ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सकेगा। कुलपति प्रो0 गोयल ने शिक्षकों को बधाई देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के संविदा शिक्षकों का प्रदेश सरकार के शासनादेश अनुरूप निरन्तरता प्रदान की गई है। कार्यक्रम में कुलपति ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपके शिक्षकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें प्रेरित करने के लिए छात्रों को भी आगे आना होगा। इसके लिए विद्यार्थी अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करें और लगन के साथ पढ़ाई करते हुए शिक्षकों के प्रेरणादायक बने। कुलपति प्रो0 गोयल ने डाॅ0 राममनोहर लोहिया को स्मरण करते हुए कहा कि लोहिया स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ एक कुशल राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक रहे है। लोहिया जी ने कहा था कि इस देश के नागारिकों को कैसा हो चाहिए? उन्होंने कहा कि उनमें शिव जैसा ज्ञान हो। कृृष्ण जैसी कला हो। प्रभु श्रीराम जैसी सत्यता और निष्ठा हो। विश्वविद्यालय के 48 वर्षों के डाॅ0 लोहिया के दिखाएं हुए मार्ग पर चलते हुए विश्वविद्यालय नई ऊॅचाईयों पर जाये।कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने विश्वविद्यालय के 48 वर्षों की शैक्षिक यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों सम्मानित किया गया। जिसमें अरूण कुमार सिंह, रविन्द्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, सत्यदेव, रमेश श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, मानस ग्रन्थ व पुष्प भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 गंगा राम मिश्रा, प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, सहायक कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव मो0 सहील, प्रो. रमापति मिश्रा, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 अवध बिहार सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 दिवाकर त्रिपाठी, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
अयोध्या।
स्थानीय बाजार के हैदरगंज मोड़ के निकट नयी बस्ती के पास सरस्वती कोचिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ। अपना दल नेता प्रमोद सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इंग्लिश बैकग्राउंड के शिक्षकों द्वारा यहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी। उन्होंने इस कार्य को सराहनीय बताया। संचालक संगम भारती ने बताया कि यहां यूपीपी, यूपीटीईटी, यूपीटीईटी, बीएड, आर्मी तक की कोचिंग कक्षाएं संचालित होंगी,बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। यहां कैरियर काउंसलिंग, फ्री स्टडी मैटेरियल, स्पेशल डिबेट क्लास की सुविधा दी जाएगी।साथ ही संचालक ने कहा कि गाँव के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही कोचिंग के प्रारंभ करने की मुख्य उद्देश्य है। संचालक द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें। इस मौके पर सचिन सिंह,मासूक खा, बंसराज सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।
अयोध्या।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुढ़ासादात गांव के कट के निकट गलत दिशा से आ रहे तीन साईकिल सवार को एक अल्टो कार ने आमने सामने से तेज़ टक्कर मार दी।इस घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।रास्ते से गुजर रहे राहगीर घटना को देख तुरन्त रुक गए और मौके पर पहुँचकर घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस व रुदौली पुलिस को दी।घटना की सूचना पाते ही भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी अपनी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।जहा पर घायल की हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अयोध्या भेज दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर समय 1 बजे दो साईकिल पर सवार होकर तीन लोग गलत दिशा में भेलसर की तरफ आ रहे थे। जो कुढ़ासादात गांव के कट के पास पहुँच रहे थे कि अयोध्या की ओर से लखनऊ की ओर जा रही अल्टो कार ने साईकिल में सामने से तेज़ टक्कर मार दी।इस दर्दनाक हादसे में भददेय पुत्र रिध्दार उम्र 30 वर्ष व अगनू लाल पुत्र स्व0 ब्रजलाल उम्र 50 वर्ष निवासी पड़री बाबू थाना परसरामपुर जिला बस्ती की मौके पर मौत हो गई और उसी साईकिल पर सवार झब्बर पुत्र रिध्दार उम्र 50 वर्ष निवासी पड़री बाबू थाना परसरामपुर जिला बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना पर पहुँचे भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।जहा पर हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया और पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया। इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया कि इस घटना में दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया था।दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया हैं।
अयोध्या।
कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस प्रकार मेरे जैसे साधरण कार्यकर्ता को ए आई सी सी मे स्थान देकर विश्वास जताया है हम कांग्रेस नेतृत्व के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।उक्त विचार नव नियुक्त आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानंंद शुक्ला ने ए आई सी सी सदस्य बनने के बाद शुक्रवार रुदौली विधान सभा क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत समारोह मे व्यक्ति किये।उन्होने कहा कि वह कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिये पूरी तन्मयता के साथ लगेंगे।श्री शुक्ला ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों युवाओं में निराशा व्याप्त है।किसानों को उनकी फसलों का समुचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और न ही युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है।युवा रोजगार पाने के लिये दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है।उन्होने कहा कि अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव कांग्रस पार्टी मजबूती के साथ लड़कर भाजपा का देश से सफाया करेगी। उन्होने कहा कि जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस बराबर संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करती रही है और आगे भी करेगी।समारोह की अध्यक्षता राकेश बंसल ने तथा संचालन जिला कांग्रेस के सचिव मुजतबा खां ने किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रिजवान अहमद,जिला महासचिव विजय पाण्डेय,जहूर खाँ,मनीष कुमार,भानू वर्मा,राम अशीष तिवारी,राजकुमार तिवारी,सुनील तिवारी,मोबीन अहमद,सुहेल अहमद,रवि कुमार मिश्रा,जे पी वाजपेयी,ब्लाक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला,सद्दाम हुसैन,शिवकुमार,जय दीक्षित,राम कृष्ण शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।दयानंद शुक्ला का जिले की सीमा पहुंचने पर कांग्रेस नेता अतीकुर्रहमान शफ्फू के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।
अयोध्या।
नियावां चौराहे पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान। एसएसपी मुनिराज जी के निर्देशानुसार कोतवाली कैंट प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान। तीन सवारी, बिना हेलमेट तथा बिना दस्तावेज घूम रहे लोगो के किये गए चालान। प्रभारी के साथ सदर बाजार चौकी प्रभारी रजत पाण्डेय, हसनू कटरा चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता, मीरनघाट चौकी शिवानंद यादव कैंट के एसआई संजय यादव,यशवंत द्विवेदी आरक्षी शैलेश सिंह ने चालान की प्रकिया में लिया हिस्सा ।
अयोध्या।
शांति पत्नी जीतराम निवासी रामनगर धौराहरा थाना रौनाही की मारपीट राज बहादुर यादव बिरादरी से हुई थी जिसमें थाना रौनाही ने मुकदमा नंबर (81 / 22) व( 82 / 22 )की धारा 147 323 ,504 ,325 ,ipc कीsc/stएक्ट में दर्ज हुआ, इन्हें आर्थिक मदद के लिए जो पैसा पास हुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां से फाइल समाज कल्याण विभाग पहुंची, तो इन्होंने पासबुक अपडेट कराने के बहाने शांति पत्नी जीतराम को फोन किया, शांति जब इनके पास आ यी तो उन्होंने कहा ₹10000 घूस दे दो तब तुम्हारी फाइल ट्रेजरी जाएगी, शांति ने अपने वकील श्री राम को बताया, इस बात को समझने के लिए श्रीराम वकील इनके पास गए, इन्होंने अपनी पुरानी बात 10000 घूस की दोहराई, श्रीराम वकील ने समाज कल्याण अधिकारी से बताया ,लेकिन 15 दिन तक इंतजार किया गया ना तो फाइल ट्रेज़रीपहुंची ,और ना ही कोई कार्यवाही हुई ,तब श्रीराम वकील ने जिला अधिकारी महोदय के यहां शिकायत किया। जिसका ऑनलाइन नंबर है 20017723004716, यदि शांति का मामला नहीं हल हुआ, तो श्री राम वकील द्वारा परिवाद में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know