जौनपुर। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण समपन्न
खुटहन,जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
होम वेस्ट केयर फार यंग चाइल्ड के बैनर तले प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने कहा 0 से 3 माह से लेकर 15 माह तक के बच्चों को आशा बहनों द्वारा तीसरे माह, नौवे माह, बारहवे माह तथा पंद्रहवें माह में विजिट किया जाएगा। नौनिहालों की समय समय पर आशा बहनों के माध्यम से देखभाल की जाएगी। जिससे उन्हें होने बीमारियों से बचाया जा सके। बच्चों में मृत्यु दर में कमी तथा उनके पोषण स्तर मे सुधार ला आरम्भिक बाल विकास को सुदृढ़ करना ही योजना का मुख्य उदेश्य है। इस मौके पर डा अमित कुमार, राममूर्ती यादव, उमिला देवी, बी सी पी एम राजेश कुमार, राधा सोनी, सुनीता चतुर्वेदी, सीला, नीलम, मुन्नी सोनी, निशा बबिता, पूनम, संगीता, आदि मौजूद लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know