जौनपुर। एक और नया लायन्स क्लब जौनपुर रायल का हुआ गठन

जौनपुर। जिले में लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से जौनपुर में एक और नया लायन्स क्लब जौनपुर रायल का गठन हुआ है। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभ कांत ने इस नये लायन्स क्लब के खुलने की घोषणा किया। 
  
नए क्लब खुलने के लिए एक मीटिंग संयोजक शशांक सिंह रानू की अध्यक्षता में राजमहल रेस्टोरेंट में हुई, जिसमें इस क्लब के गठन व चार्टर सदस्यों की घोषणा हुई, जिसमें चार्टर अध्यक्ष अजय गुप्ता, चार्टर सचिव रसाल बरनवाल, चार्टर कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व संजीव साहू बनाए गए। इस नए रायल क्लब को लायन्स क्लब जौनपुर क्षितिज ने प्रायोजित किया तथा सह- प्रायोजक लायन्स क्लब जौनपुर मेन है। क्लब के गाइडिंग लायन विष्णु सहाय बनाए गए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभ कांत ने कहा कि ये बड़े हर्ष व गौरव की बात है कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल से प्रभावित होकर लोगों को सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से जौनपुर में एक और नया लायन्स क्लब का गठन हुआ है। इसके लिए उन्होंने सभी चार्टर सदस्यों व प्रायोजित क्लब को बधाई दिया। उन्होंने आगे बताया कि लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था है जो कि विश्व के 210 देशों में सेवा कार्य कर रही है।एरिया लीडर जीएटी डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब इंटरनेशनल का उद्देश्य लोगों की सेवा करना व सौहार्द बढ़ाना है। इसके लिए क्लब वृद्धि व सदस्यता वृद्धि पर विशेष बल दिया जाता है, क्योंकि जितने अधिक क्लब व संस्था में जितने अधिक सदस्य होगें उतने ही अधिक लोगों को सेवा पहुचाई जा सकतीं है। इस अवसर पर टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य ने नवगठित क्लब के सभी चार्टर सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई दिया। इस अवसर पर चार्टर सदस्य अभिताश गुप्ता, रसाल बरनवाल, संजीव साहू, आशीष कुमार गुप्ता, राजेश अग्रहरी, पीयूष गुप्ता, आशीष चौरसिया, रवि कुमार शर्मा, अभिषेक बैंकर, मनोज साहू, बाल कृष्ण साहू, अभिषेक गुप्ता, रूपेश कसौधन, विनोद अग्रहरी, राकेश साहू, राजकुमार कश्यप,राजा सुचंद्र जी, शशि गुप्ता, गोपाल जी साहू, नवीन साहू, शुभम गुप्ता, विक्रम चौरसिया, राजेंद्र स्वर्णकार, मनोज शर्मा, अभिषेक जायसवाल, शिरीष गुप्ता, संतोष अग्रहरी, राधेश्याम जयसवाल, ज्ञानेंद्र साहू, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने