करनैलगंज/गोण्डा - आये दिन पत्रकारों पर हमले होते जा रहे हैं परंतु  प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जबकि योगी सरकार का सख्त आदेश है की पत्रकारों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हो। लेकिन यहां तो आदेशों का अवहेलना कर दिया जाता है यही वजह है की आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं तथा उपद्रवियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
इसी तरह एक ताजा मामला जिले के ब्लाक करनैलगंज अन्तर्गत अल्लीपुर गोकुला का सामने आया है। जहां प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज में मानक विहीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की शिकायत मंडलायुक्त से की गई थी तथा प्रधानाध्यापक के कुछ कार्यशैली की शिकायत पर प्रधानाध्यापक को बी एस ए द्वारा निलंबित कर दिया गया था, अभी जांच पूरी भी नही हुई और उन्हें उसी स्कूल में पुनः भेज दिया गया। बुधवार को मीडियाकर्मी मामले का कवरेज करने गये थे,आरोप है कि कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अभद्रता की गई। वह अपने लगभग दो दर्जन आदमियों के साथ पहुंचकर कवरेज करने  में व्यवधान डालते हुए पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये हमलावर हो गये तथा दुबारा कवरेज करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की सूचना  पत्रकारों द्वारा स्थानीय पुलिस को देकर कार्यवाई की मांग की गई ।
ब्यूरो हेड गोंडा_प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने